नेताजी की वीरता और देशभक्ति हमें प्रेरणा देती रहेगी: राष्ट्रपति कोविंद

president-kovind-remember-subhas-chandra-bose-on-his-birth-anniversary
[email protected] । Jan 23 2020 12:47PM

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 123वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी वीरता और देशभक्ति प्रेरणा देती रहेगी। राष्ट्रपति ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें मेरा नमन। वह हमारे सबसे लोकप्रिय राष्ट्रनायकों और स्वतंत्रता संग्राम के महानतम सेनानियों में से हैं।

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 123वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी वीरता और देशभक्ति प्रेरणा देती रहेगी। राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें मेरा नमन। वह हमारे सबसे लोकप्रिय राष्ट्रनायकों और स्वतंत्रता संग्राम के महानतम सेनानियों में से हैं। 

इसे भी पढ़ें: स्वाधीनता आंदोलन के आदर्शों का सम्मान ही नेताजी सुभाष को सच्ची श्रद्धांजलि: नायडू

उन्होंने कहा कि उनके कहने पर, लाखों भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े और अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। उनकी वीरता और देशभक्ति हमें प्रेरणा देती रहेगी। स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले स्वाधीनता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को हुआ था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़