राष्ट्रपति मुर्मू बृहस्पतिवार से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर

President Murmu
ANI

राष्ट्रपति मुर्मू 11 अक्टूबर को द्वारका स्थित द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन और आरती करेंगी। बयान के अनुसार, उसी दिन वह अहमदाबाद में गुजरात विद्यापीठ के 71वें दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बृहस्पतिवार से गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगी। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी और सोमनाथ तथा द्वारकाधीश मंदिरों के दर्शन करेंगी।

राष्ट्रपति कार्यालय ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति नौ अक्टूबर की शाम को राजकोट पहुंचेंगी। बयान के अनुसार, राष्ट्रपति 10 अक्टूबर को सोमनाथ मंदिर में दर्शन और आरती करेंगी।

बयान में कहा गया है कि उसी दिन वह गिर राष्ट्रीय उद्यान का भी दौरा करेंगी और सासन गिर में स्थानीय जनजातीय समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत करेंगी। बयान के अनुसार, राष्ट्रपति मुर्मू 11 अक्टूबर को द्वारका स्थित द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन और आरती करेंगी। बयान के अनुसार, उसी दिन वह अहमदाबाद में गुजरात विद्यापीठ के 71वें दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़