राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने की बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना

president-ram-nath-kovind-s-worship-in-balaji-temple
[email protected] । Jul 14 2019 2:49PM

रेनीगुंटा हवाई अड्डे पहुंचने के बाद तिरुमला की ओर रवाना हुए राष्ट्रपति ने रास्ते में तिरुचानूर में देवी ‘श्री पद्मावती’ और कपिलातीर्थम में ‘शिव मंदिर’ के दर्शन किए थे।

तिरुपति (आंध्र प्रदेश)। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने रविवार को तिरुमला के नजदीक स्थित भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी के प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना की। राष्ट्रपति यहां अपनी पत्नी सविता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पहुंचे। इस धार्मिक यात्रा पर शनिवार को यहां पहुंचे राष्ट्रपति ने चार मंदिरों में दर्शन किए।

मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार तड़के वह मंदिर परिसर के मुख्य द्वार से अंदर आए। राष्ट्रपति का पारम्परिक तरीके से स्वागत किया गया,मंदिर के प्रमुख पुजारियों और शीर्ष पदाधिकारियों ने मंत्रोच्चारण किया, जो फिर उन्हें गर्भगृह तक ले गए। अधिकारी ने बताया कि कोविंद ने इस 2000 वर्ष पुराने मंदिर में आधा घंटा बिताया।

इसे भी पढ़ें: भाजपा संगठन में बड़ा बदलाव, पार्टी महासचिव रामलाल की RSS में वापसी

अधिकारी ने बताया कि परम्परा के अनुसार इससे पहले राष्ट्रपति ने ‘श्री भू वरहस्वामी मंदिर’ के दर्शन भी किए थे। रेनीगुंटा हवाई अड्डे पहुंचने के बाद तिरुमला की ओर रवाना हुए राष्ट्रपति ने रास्ते में तिरुचानूर में देवी ‘श्री पद्मावती’ और कपिलातीर्थम में ‘शिव मंदिर’ के दर्शन किए थे। सितम्बर 2017 में राष्ट्रपति पद का कार्यकाल संभालने के बाद कोविंद दूसरी बार भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन करने यहां पहुंचे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़