Uttar Pradesh का गौरव! Astronaut शुभांशु से लेकर YouTuber अलख पांडे को Amit Shah ने किया सम्मानित

Pride of Uttar Pradesh
प्रतिरूप फोटो
X@myogiadityanath
अंकित सिंह । Jan 24 2026 6:04PM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी दिवस पर अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला, यूट्यूबर अलख पांडे और कृषि वैज्ञानिक सुधांशु सिंह समेत कई हस्तियों को 'उत्तर प्रदेश गौरव पुरस्कार' से सम्मानित किया। इस अवसर पर पुरस्कार विजेताओं ने सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए इसे एक विशेष और भावुक क्षण बताया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली कई प्रतिष्ठित हस्तियों को 'उत्तर प्रदेश गौरव पुरस्कार' से सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित इस सम्मान समारोह में ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री सुभानशु शुक्ला, शैक्षिक यूट्यूबर अलख पांडे, लक्ष्मी आर्य और कृषि वैज्ञानिक सुधानशु सिंह सहित कई अन्य सम्मानित व्यक्तियों को पुरस्कार से नवाजा गया। ग्रुप कैप्टन सुभानशु शुक्ला ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम विशेष था क्योंकि इसमें विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को आमंत्रित किया गया और सम्मानित किया गया।

इसे भी पढ़ें: 'अब हर गांव तक पहुंचा विकास', UP Diwas पर बोले Amit Shah- BJP Govt ने बदली प्रदेश की तकदीर

शुभांशु शुक्ला ने पत्रकारों से कहा कि मेरी ओर से हार्दिक बधाई। मैं स्वयं लखनऊ से हूँ और यहाँ वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है, ऐसा लग रहा है जैसे घर लौट आया हूँ। लेकिन आज का कार्यक्रम मेरे लिए विशेष था क्योंकि इसमें विभिन्न क्षेत्रों और विधाओं के लोगों को आमंत्रित किया गया और सम्मानित किया गया। मुझे लगता है कि इसे देखकर बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है। इस बीच, शिक्षा से जुड़े यूट्यूबर अलख पांडे ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए बेहद भावुक कर देने वाला है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने छात्रों को दिया और कहा कि अगर उनका प्यार और समर्थन खत्म हो जाए तो इस तरह का सम्मान उनके लिए कोई मायने नहीं रखेगा।

अलख पांडे ने एएनआई को बताया कि हाँ, बहुत अच्छा लग रहा है, इस स्तर पर सम्मान पाना एक अद्भुत एहसास है। शुरुआत से लेकर अब तक, एक चीज जो हमेशा मेरे साथ रही है, वह है बच्चों का प्यार। समय के साथ लोग बदल गए, लेकिन आज भी मैं जो कुछ भी हूँ, वह बच्चों की वजह से ही हूँ। मैं आज जिस मुकाम पर खड़ा हूँ और आप मुझसे जो सवाल पूछ रहे हैं, वह सब बच्चों की वजह से ही है। शुरुआत से लेकर अब तक, सब कुछ उनके प्यार की वजह से ही अच्छा रहा है। जिस दिन यह प्यार खत्म हो जाएगा, कोई भी पुरस्कार मेरे लिए मायने नहीं रखेगा।

इसे भी पढ़ें: Himachal पर मौसम की मार! भारी Snowfall से Cold Wave का सितम, 600 से ज़्यादा सड़कें बंद

शिक्षा और नवाचार में उनके योगदान के लिए सम्मानित लक्ष्मी आर्य ने इस सम्मान पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने एएनआई को बताया, "केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मुझे इस पुरस्कार से सम्मानित करना मेरे लिए गर्व की बात है।" कृषि वैज्ञानिक सुधांशु सिंह ने भी इस अवसर पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि जीवन भर किए गए कार्यों के लिए मान्यता प्राप्त करना एक "अत्यंत सुखद अनुभव" है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़