बारातियों से भरी एक जीप और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, सड़क हादसे में हुई मौतों पर PM मोदी ने जताया शोक

pm modi
ani

अमेठी सड़क हादसे में हुई मौतों पर प्रधानमंत्री ने जताया शोक।ज्ञात हो कि रविवार रात अमेठी जिले के गौरीगंज क्षेत्र में बाबूगंज सगरा आश्रम के पास बारातियों से भरी एक जीप और एक ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में छह लोगों की मौत हो गयी तथा चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बारातियों से भरी एक जीप और एक ट्रक के बीच भीषण टक्कर के कारण हुई जनहानि पर सोमवार को गहरा शोक जताया और इस हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में अमेठी के गौरीगंज में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है।

इसे भी पढ़ें: पत्नी और बच्चों को उतारा मौत के घाट और फिर की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

इसमें जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ ज्ञात हो कि रविवार रात अमेठी जिले के गौरीगंज क्षेत्र में बाबूगंज सगरा आश्रम के पास बारातियों से भरी एक जीप और एक ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में छह लोगों की मौत हो गयी तथा चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़