पत्नी और बच्चों को उतारा मौत के घाट और फिर की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

suicide
prabhasakshi image

पत्नी और बेटे-बेटी की हत्या करने के बाद एक व्यक्ति ने की खुदकुशी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर आज सुबह चारों शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि यह घटना गृह कलह के कारण घटी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश)। गाजीपुर जिले की जखनिया तहसील स्थित सादात बाजार में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटे-बेटी की हत्या करने के बाद कथित रूप से खुदकुशी कर ली।

इसे भी पढ़ें: मानसिक रूप से बीमार बेटी ने डंडे से 76 साल के पिता की कर दिया हत्या, हुई मौत

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सादात बाजार के रहने वाले शिवदास सोनकर (35) ने रविवार रात अपनी पत्नी रीना (32), बेटे आरव (10) तथा बेटी सेजल (आठ) की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर आज सुबह चारों शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि यह घटना गृह कलह के कारण घटी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़