Prime Minister Modi ने WHO chief Tedros से मुलाकात की

PM Modi
ANI

आज विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस के साथ सार्थक चर्चा हुई। हमने समग्र स्वास्थ्य और निवारक देखभाल को बढ़ावा देने में पारंपरिक चिकित्सा की अपार संभावनाओं पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस से मुलाकात की और पारंपरिक चिकित्सा की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। मोदी ने यहां जारी दूसरे डब्ल्यूएचओ वैश्विक शिखर सम्मेलन के इतर घेब्रेयेसस से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस के साथ सार्थक चर्चा हुई। हमने समग्र स्वास्थ्य और निवारक देखभाल को बढ़ावा देने में पारंपरिक चिकित्सा की अपार संभावनाओं पर चर्चा की।’’ मोदी ने कहा कि उन्होंने पारंपरिक चिकित्सा में साक्ष्य-आधारित पद्धतियों और वैश्विक सहयोग के महत्व पर भी बल दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़