प्रधानमंत्री मोदी, केन्द्रीय मंत्रियों ने देशवासियों को दीं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

prime-minister-modi-union-ministers-greet-republic-day-to-the-countrymen
[email protected] । Jan 26 2020 8:54AM

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने ट्वीट किया, ‘‘गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मैं सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षा जगत से जुड़े समस्त लोगों को हार्दिक बधाई देता हूं । ’’सूचना एंव प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट किया, ‘‘ देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद।’’

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई। जय हिंद! ’’प्रधानमंत्री के अलावा केन्द्रीय मंत्रियों ने भी सुबह-सुबह देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

 गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘‘ सभी देशवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।’’

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति ने राष्ट्र के नाम दिया संदेश, सरकार की योजनाओं का किया जिक्र

 मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने ट्वीट किया, ‘‘गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मैं सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षा जगत से जुड़े समस्त लोगों को हार्दिक बधाई देता हूं । ’’सूचना एंव प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट किया, ‘‘ देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद।’’ 

इसे भी पढ़ें: द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने की दिशा में बढ़े भारत-ब्राजील, कई MoU पर हस्ताक्षर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट किया, ‘‘ सभी देशवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। #गणतंत्रदिवस।’’भारत के 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर आज रविवार को एक समारोह में देश की बढ़ती हुई सैन्य शक्ति, बहुमूल्य सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक-आर्थिक प्रगति का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा। भारत के गणतंत्र के रूप में स्थापित होने की वर्षगांठ पर नब्बे मिनट के इस समारोह में इस बार ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो मुख्य अतिथि हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़