Loksabha Elections 2024: यूपी में मेरठ से तीसरी बार चुनावी शंखनाद करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

Narendra Modi
ANI
अजय कुमार । Mar 28 2024 3:27PM

पश्चिमी यूपी में ठोस शुरूआत करने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ से लोकसभा चुनाव का शंखनाद करने आ रहे हैं। 31 मार्च को पीएम मोदी की रैली होगी। यह तीसरा मौका है जब मोदी तीसरी बार मेरठ से आम चुनाव के लिये शंखनाद करने जा रहे हैं।

लखनऊ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रथम और द्वितीय चरण के मतदान के लिये बिसात बिछ गई है। 19 अप्रैल को प्रथम चरण में और 26 अप्रैल को क्रमशः 08-08 सीटों पर मतदान होना है। इन दो चरणों में जाट और किसान दो बड़े फैक्टर हैं। इन दो चरणों में आने वाली सीटें राष्ट्रीय लोकदल के दबदबे वाली हैं, जिसका बीजेपी से गठबंधन है। पश्चिमी यूपी में ठोस शुरूआत करने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ से लोकसभा चुनाव का शंखनाद करने आ रहे हैं। 31 मार्च को पीएम मोदी की रैली होगी। यह तीसरा मौका है जब मोदी तीसरी बार मेरठ से आम चुनाव के लिये शंखनाद करने जा रहे हैं। 2014 और 2019 में भी मोदी ने मेरठ में बड़ी रैलियों की शुरूआत की थी। मेरठ से बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल का टिकट काट कर रामायण सीरियल में प्रभु श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अरूण गोविल को यहां से चुनाव में उतारा गया है।

इसे भी पढ़ें: पश्चिमी यूपी का ‘आजम’ बनने की चाहत में कट गया मुरादाबाद के सांसद का पत्ता

प्रधानमंत्री कार्यालय से उनका कार्यक्रम तय हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जानकारी दी कि क्रांतिधरा मेरठ से चुनाव का शंखनाद करने प्रधानमंत्री मोदी आ रहे हैं। योगी ने जानकारी दी कि मोदी इस रैली को शाम चार बजे संबोधित करेंगे इसलिए सभी लोग तीन बजे से पहले ही पहुंच जाएं। उन्होंने अधिक संख्या में उस रैली में पहुंचने का आह्वान भी किया। गौरतलब हो 2014 में जब प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में मोदी ने प्रचार शुरू किया था तब भी उन्होंने उत्तर प्रदेश में सबसे पहले रैली की शुरुआत मेरठ से की थी। उसके बाद वही क्रम बना रहा। 2019 में भी मेरठ से ही रैली की थी। दोनों बार की ही रैली उनके लिए भाग्यशाली रही। उधर, रैली की तैयारी को लेकर एक दिन पूर्व ही क्षेत्रीय कार्यालय में प्रदेश महामंत्री संगठन की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। कार्यक्रम स्थल का पार्टी और प्रशासन स्तर पर निरीक्षण भी किया जा चुका है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़