PM मोदी की विशेषज्ञों के साथ बैठक, ऑक्सीजन और दवा की उपलब्धता पर हुई चर्चा

Prime Minister Narendra Modi's
रेनू तिवारी । May 2 2021 1:59PM

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वस्तुतः ऑक्सीजन और दवा की उपलब्धता की समीक्षा करने के लिए विशेषज्ञों से मिलते हैं। उन्होंने COVID19 महामारी और इसे बढ़ाते खतरों के बारे में विशेषज्ञों से चर्चा की।

दिल्ली। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वस्तुतः ऑक्सीजन और दवा की उपलब्धता की समीक्षा करने के लिए विशेषज्ञों से मिलते हैं। उन्होंने COVID19 महामारी और इसे बढ़ाते खतरों के बारे में विशेषज्ञों से चर्चा की। इस समय कैसे हालात पर  काबू पाया जा सकता है इसके बारे में भी जानकारी ली।

इसे भी पढ़ें: कोलकाता में जश्न मनाते दिखे टीएमसी समर्थक, चुनाव आयोग ने FIR दर्ज करने के दिए निर्देश 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को कोविड-19 से निपटने के लिए देश में मौजूद मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की है और साथ ही इसे बढ़ाने के तरीके पर चर्चा की। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब देश के कई हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है।

इसे भी पढ़ें: क्या बंगाल में मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित नहीं करना भाजपा को पड़ा भारी? 

रविवार को एक दिन में सर्वाधिक 3,92,488 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1,95,57,457 हो गए जबकि पिछले 24 घंटों में 3,689 लोगों की मौत हो गई। देश में कोराना की दूसरी लहर के मद्देनजर प्रधानमंत्री लगातार बैठकें कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्रियों, अधिकारियों, ऑक्सीजन निर्माताओं सहित अन्य हितधारकों के साथ बैठकें की हैं। पिछले दिनों सेना प्रमुख और वायु सेना प्रमुख ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात में उन्हें सशस्त्र बलों द्वारा कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में उठाए गए कदमों से अवगत कराया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़