प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात राज्यों के बीजेपी कार्यकर्ताओं से करेगें कोरोना पर संवाद

Modi to communicate with BJP workers
दिनेश शुक्ल । Jul 3 2020 11:02PM

मध्य प्रदेश बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र परासर ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के विकट समय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निर्णय लेते हुए जनता को राहत देने के लिए जो कदम उठाए। उनकी आज संपूर्ण दुनिया में सराहना हो रही है। डब्ल्यूएचओ ने भी प्रधानमंत्री जी के निर्णय को सराहा।

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयों से सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना संकट काल को लेकर संवाद करेगें। कोरोना संकट काल में भारतीय जनता पार्टी ने जो सेवा कार्य किए उनका प्रजेन्टेशन, टेलीविजन व सोशल मीडिया के माध्यम से शनिवार 4 जुलाई 2020 को 4.30 बजे किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के 7 राज्यों के कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ सीबीआई जाँच की मांग

मध्य प्रदेश बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र परासर ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के विकट समय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निर्णय लेते हुए जनता को राहत देने के लिए जो कदम उठाए। उनकी आज संपूर्ण दुनिया में सराहना हो रही है। डब्ल्यूएचओ ने भी प्रधानमंत्री जी के निर्णय को सराहा। साथ ही संक्रमण के इस दौर में भी संपूर्ण भारत में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, स्वयंसेवी और निजी संगठनों ने जिस प्रकार पीड़ितो, प्रभावितों की सेवा की। उसकी भूरि-भूरि प्रशंसा हो रही है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आव्हान पर भारतीय जनता पार्टी भी सेवा कार्यो में जुटी रही। 

प्रधानमंत्री से संवाद के इस आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश कोर ग्रुप, प्रदेश पदाधिकारीगण, प्रदेश कार्यसमिति सदस्यगण, मोर्चा पदाधिकारी, प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक, जिला पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति सदस्यगण, सांसद, विधायक, मोर्चा जिला पदाधिकारी, प्रकोष्ठों के जिला संयोजक व जिले में निवासरत वरिष्ठ कार्यकर्ता, मंडल पदाधिकारी एवं मंडल कार्यसमिति सदस्यगण, मोर्चा के मंडल पदाधिकारीगण व मंडल में निवासरत वरिष्ठ कार्यकर्ता जुडेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़