गौतम बुद्ध नगर जिले की लुक्सर जेल में कैदी ने आत्महत्या की

Prisoner commits suicide in Luxor jail
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुबह ईकोटेक-प्रथम थाने की पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि लुक्सर जेल में कैदी संदीप उर्फ ननकू ने फांसी लगा ली। उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव कोपोस्टमार्टम के लिए ले गयी

नोएडा। गौतम बुद्ध नगर के जिला कारागार में मंगलवार सुबह एक कैदी ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुबह ईकोटेक-प्रथम थाने की पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि लुक्सर जेल में कैदी संदीप उर्फ ननकू ने फांसी लगा ली। उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव कोपोस्टमार्टम के लिए ले गयी। 

उनके अनुसार संदीप को सेक्टर 63 थाने की पुलिस ने दो मार्च को अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने के मामले में गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ पूर्व में सात मुकदमे दर्ज हैं। प्रवक्ता ने बताया कि जेल में कैदी द्वारा आत्महत्या करने के मामले की जांच एक उच्च स्तरीय समिति को सौंप गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़