निजी क्षेत्र की भागीदारी से परमाणु परियोजनाओं की व्यवहार्यता बढ़ेगी: पी.के. मिश्रा

PK Mishra
ANI

68वें बैच को संबोधित करते हुए मिश्रा ने शोधकर्ताओं को लागत में कमी लाने की रणनीतियों में नवाचार करने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि परमाणु ऊर्जा को भारत का पसंदीदा ऊर्जा स्रोत बनाया जा सके।

प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी के मिश्रा ने शुक्रवार को कहा कि परमाणु परियोजनाओं की लागत कम करने और व्यवहार्यता में सुधार के लिए समय पर काम पूरा करना, कम लागत तक पहुंच और निजी क्षेत्र की क्षमताओं का लाभ उठाना महत्वपूर्ण है।

भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र प्रशिक्षण स्कूल में वैज्ञानिक अधिकारियों के 68वें बैच को संबोधित करते हुए मिश्रा ने शोधकर्ताओं को लागत में कमी लाने की रणनीतियों में नवाचार करने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि परमाणु ऊर्जा को भारत का पसंदीदा ऊर्जा स्रोत बनाया जा सके।

उन्होंने अंतरिक्ष क्षेत्र में सफल निजी क्षेत्र की भागीदारी का उदाहरण देते हुए कहा कि परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में भी ऐसी पहल की योजना है, जो स्वच्छ ऊर्जा और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए आवश्यक है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़