Uttarakhand में PM Modi पर प्रियंका का वार, बोलीं- कब तक कांग्रेस पर आरोप लगाते रहेंगे, पिछले 10 वर्षों से...

priyanka gandhi
ANI
अंकित सिंह । Apr 13 2024 2:18PM

प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा कि मोदी जी नहीं हम सब उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश को देवभूमि कहते हैं। लेकिन जब उसी देवभूमि हिमाचल में भीषण आपदा आई तो वहां न मोदी जी दिखे और न ही BJP का कोई कार्यकर्ता। वहां कांग्रेस के नेता, मंत्री और खुद CM राहत पहुंचा रहे थे।

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक नेता आगामी चुनावों में विजयी होने के लिए अपने-अपने राजनीतिक दलों के लिए समर्थन जुटा रहे हैं और जोरदार प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी आज चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है। उत्तराखंड के रामनगर में प्रियंका गांधी ने कहा कि आप कब तक कांग्रेस को दोष देते रहेंगे। कांग्रेस पिछले 10 साल से सत्ता में नहीं है। पिछले 10 वर्षों से वे (भाजपा) पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में हैं, अब वे कहते हैं '400 पार' उन्हें और अधिक बहुमत चाहिए। वे कहते हैं कि 75 साल में कुछ नहीं किया। 

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी रविवार को जारी करेंगे बीजेपी का घोषणापत्र, कई वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद

प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर कुछ नहीं हुआ तो उत्तराखंड, जहां से आईआईटी, आईआईएम और एम्स देश में आए, वहां ऐसे कौशल कैसे विकसित हो गए। चंद्रयान चंद्रमा पर उतरा, यदि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने इन्हें न बनाया होता तो क्या यह संभव था? उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से मेरे परिवार का काफी पुराना रिश्ता है। यहां पर हमारे बचपन के कुछ यादें हैं, मेरे पिता, भाई, बेटे और मैंने भी यहां से पढ़ाई की है। हमें जब भी छुट्टी मिलती, मैं अपने बच्चों के साथ यहां घूमने आती। मैं अपना सौभाग्य मानती हूं कि आज मैं यहां रामनगर आई हूं। 

प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा कि मोदी जी नहीं हम सब उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश को देवभूमि कहते हैं। लेकिन जब उसी देवभूमि हिमाचल में भीषण आपदा आई तो वहां न मोदी जी दिखे और न ही BJP का कोई कार्यकर्ता। वहां कांग्रेस के नेता, मंत्री और खुद CM राहत पहुंचा रहे थे। मोदी सरकार ने राहत का पैसा आजतक नहीं दिया। मोदी जी के लिए देवभूमि केवल चुनाव के समय होती है, क्योंकि ये उनकी आदत बन गई है और सच्चाई बहुत दूर हैं।

उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में आस्था का सबसे बड़ा प्रमाण 'त्याग' होता है। मैंने 19 साल की उम्र में अपने पिता का शव अपनी मां के सामने रखा है। मैं शहादत और त्याग को समझती हूं। ये मेरे परिवार को कितनी भी गालियां दें, मेरे शहीद पिता का अपमान करें लेकिन हम चुप रहते हैं, क्योंकि ये हमारे संघर्ष को नहीं समझते। हम चुप रहते हैं, क्योंकि इस देश के लिए आस्था और सच्ची श्रद्धा हमारे दिल में है। उन्होंने कहा कि PM मोदी ने यहां पर अपने भाषण में सैनिकों की बात की, लेकिन अग्निवीर योजना कौन लाया? हजारों युवा सेना में जाने के लिए कई सालों तक मेहनत करते हैं, क्योंकि उनमें देशभक्ति की भावना होती है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि उनको उम्मीद होती है कि वह नौकरी में रहकर देश के साथ-साथ अपने माता-पिता की भी सेवा करेंगे। लेकिन मोदी जी ने अग्निवीर जैसी योजना लाकर युवाओं की आशाओं को तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि PM मोदी यहां पर पर्यटन की बात करते हैं, लेकिन यहां की सच्चाई बरोजगारी, महंगाई और पेपर लीक है। ये सब किसके राज में हो रहा है? 10 साल में मोदी जी ने क्या किया। आखिर कांग्रेस को कितना दोष देंगे। मोदी जी कहते हैं- कांग्रेस ने इतने वर्षों में कुछ नहीं किया। अगर कांग्रेस ने कुछ नहीं किया तो ये IIT, IIM, AIMS, ISRO जैसे संस्थान देश में कैसे आए।

इसे भी पढ़ें: 'BJP आ गई तो पहले इलाज मेरा और तुम्हारा होगा', इमरान मसूद के बयान के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची भाजपा

उन्होंने कहा कि PM मोदी कहते हैं कि सब भ्रष्ट हैं, बस वही पाक-साफ है। खुद की तारीफ खुद ही करते हैं। ED, CBI, IT का इस्तेमाल करके नेताओं को अपनी पार्टी में लाने और सरकार गिराने में इतने व्यस्त हैं कि रोजगार, महंगाई की बात भूल गए। फिर इलेक्टोरल बॉन्ड में खुलासा हुआ तो चंदा लो-धंधा लो वाली बात सामने आ गई। अब आप बताइए कि भ्रष्ट कौन है?

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़