Amethi में प्रियंका गांधी ने झोंकी पूरी ताकत, कहा- पिछले 10 साल में नहीं हुआ कोई काम, अपनी दुनिया में मस्त हैं मोदी

Priyanka Gandhi
ANI
अंकित सिंह । May 14 2024 3:21PM

कांग्रेस नेत्री ने कहा कि अमेठी की जनता ने एक राजनीतिक सभ्यता स्थापित की। आपने मेरे माता-पिता को जिताया, क्योंकि उन्होंने जनता के लिए श्रद्धा के साथ काम किया। आज अमेठी में हरियाली है, लेकिन यहां पहले ऐसी जमीन थी, जिसमें उपज नहीं थी।

अमेठी में कांग्रेस उम्मीदवार केसी शर्मा को लेकर प्रियंका गांधी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। अमेठी में आज लोगों को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा कि अमेठी में बड़े से बड़ा नेता जनता के प्रति जवाबदेह बना। राजीव गांधी जी प्रधानमंत्री रहते हुए भी पैदल गांव-गांव घूमते थे। आपकी समस्याओं को समझते थे और डांट भी सुनते थे। उन्होंने कहा कि ये आपकी राजनीति थी। ये इस देश की पुरानी परंपरा थी। लेकिन आज जो नेता हैं, उनकी कोई जवाबदेही नहीं है।

इसे भी पढ़ें: Amethi में घर बनाकर लोगों के दिल में बस गईं Smriti Irani, तीन लाख वोट से जीत का कार्यकर्ताओं ने किया दावा

कांग्रेस नेत्री ने कहा कि अमेठी की जनता ने एक राजनीतिक सभ्यता स्थापित की। आपने मेरे माता-पिता को जिताया, क्योंकि उन्होंने जनता के लिए श्रद्धा के साथ काम किया। आज अमेठी में हरियाली है, लेकिन यहां पहले ऐसी जमीन थी, जिसमें उपज नहीं थी। उन्होंने कहा कि ऐसे में राजीव जी ने सबसे पहले ऊसर सुधार और सिंचाई योजना शुरू की। फिर बड़े उद्योग और BHEL, HAL जैसे संस्थान अमेठी में लाए। जब कोई नीति, नियत और निष्ठा से काम करता है तो विकास होता ही है।  

भाजपा पर वार करते हुए प्रियंका ने कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि 10 साल में इतना काम हुआ है, जितना 70 साल में नहीं हुआ है। सच्चाई यह है कि- 70 साल में कांग्रेस ने जो भी बनाया, नरेंद्र मोदी ने सारा अपने अरबपति दोस्तों को सौंप दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिन कामों को बड़े स्तर पर शुरू किया, उसे इस सरकार ने अधर में छोड़ दिया। आज देश का नौजवान रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है, महिलाएं और किसान महंगाई के कारण परेशान हैं।

इसे भी पढ़ें: 'अमेठी से गांधी परिवार का नाता कभी नहीं टूटा', प्रियंका गांधी बोलीं- मैं ये चुनाव जीतकर ही वापस जाऊंगी

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अपनी दुनिया में मस्त हैं। वह जनता से कट गए हैं। वह वाराणसी से सांसद हैं, लेकिन यहां की जनता के घर कभी नहीं गए। तो वे जनता के दुख को क्या समझेंगे? समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को हिदायत दी है कि उत्तर प्रदेश में जिन लोकसभा सीटों पर सहयोगी कांग्रेस चुनाव लड़ रही है वहां वो यह मानकर पूरी ताकत लगाएं कि अपनी पार्टी का उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में हैं। उनकी यह हिदायत रायबरेली और अमेठी में जमीनी स्तर पर काम करती नजर आ रही है क्योंकि कांग्रेस के चुनावी कार्यक्रमों में लाल टोपी पहने सपा समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़