प्रियंका गांधी तीन दिवसीय दौरे पर वायनाड पहुंचीं

Priyanka Gandhi
ANI

कांग्रेस सांसद ने अपने काफिले में शामिल डॉक्टर से हादसे में घायल लोगों की मदद करने को कहा और उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाने का निर्देश देने के बाद आगे की यात्रा पर निकलीं।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड के तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार देर रात केरल पहुंचीं। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि प्रियंका अपने पति रॉबर्ट वाद्रा के साथ मलप्पुरम स्थित करीपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरीं और सड़क मार्ग से वायनाड के लिए रवाना हुईं।

उन्होंने बताया कि वायनाड जाते समय प्रियंका ने रास्ते में एक सड़क हादसे के शिकार लोगों की मदद के लिए अपना काफिला रोका। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस सांसद ने अपने काफिले में शामिल डॉक्टर से हादसे में घायल लोगों की मदद करने को कहा और उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाने का निर्देश देने के बाद आगे की यात्रा पर निकलीं। पार्टी सूत्रों की ओर से साझा किए गए एक वीडियो के मुताबिक, प्रियंका ने घायलों से बात भी की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़