रामलीला मैदान से प्रियंका का प्रहार, हम चुप रहे तो संविधान नष्ट हो जाएगा

priyanka-said-in-bharat-bachao-rally-if-we-keep-quiet-the-constitution-will-be-destroyed
अभिनय आकाश । Dec 14 2019 1:00PM

भारत बचाओ रैली के मंच पर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित अन्य नेता मौजूद हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा ये देश एक आंदोलन से उभरा है। बीजेपी के 6 सालों के राज के बाद जीडीपी पाताल पर है। छोटा व्यापारी नाखुश है। बीजेपी है तो 4 करोड़ नौकरियां नष्ट हैं।

देश की राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस रार्टी की ओर से आयोजित भारत बचाओ रैली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का जमावड़ा है। सभी नेताओं की ओर से मोदी सरकार पर अर्थव्यवस्था से लेकर कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा जा रहा है। जेल से बेल बाहर आए कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम बोले ने देश की अर्थव्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पिछले 6 महीनों में मोदी सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा ये देश एक आंदोलन से उभरा है।

बीजेपी के 6 सालों के राज के बाद जीडीपी पाताल पर है। छोटा व्यापारी नाखुश है। बीजेपी है तो 4 करोड़ नौकरियां नष्ट हैं। फिर भी हर बस स्टॉप हर इश्तेहार में मोदी मुमकिन है। असलियत यह है कि बीजेपी है तो 100 रुपये प्याज़ मुमकिन है। बीजेपी है तो 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी मुमकिन है। बीजेपी है तो 4 करोड़ नौकरी नष्ट होना मुमकिन है। 15000 किसानों की आत्महत्या मुमकिन है। प्रियंका ने कहा कि बीजेपी है जो कानून देश के खिलाफ है मुमकिन है। भाजपा है तो हमारे पीएसयू का बिकना मुमकिन है। रैली में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हम पूरे देश को संदेश देना चाहते हैं कि बदला नहीं बदलाव जरूरी है। युवा बेरोजगार है, किसान कर्जदार है, गरीब लाचार है। घरेलू उत्पादन का दर गिर रहा है। बैंक घोटालों पर गरीबों का पैसा चंदे के आधार पर वसूला जा रहा है। अगर यह फिल्म का दृश्य है तो उस फिल्म का शीर्षक भी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़