CJI के खिलाफ यौन उत्पीड़न आरोपों की जांच दोनों पक्षों के नजरिये से हो: कांग्रेस सांसद

probe-against-cji-in-sexual-harassment-case-must-be-balanced-says-congress-mp
[email protected] । Apr 21 2019 10:36AM

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य राजीव गौडा ने कहा कि यह बहुत गंभीर घटनाक्रम है और यौन उत्पीड़न का मुद्दा बहुत गंभीर विषय है।

पणजी। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य राजीव गौडा ने कहा कि प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच दोनों पक्षों के नजरिये से होनी चाहिए। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि सभी संबंधित पक्षों के साथ न्याय होना चाहिए, पूरी प्रक्रियाओं का पालन हो और सीजेआई की इस चिंता की भी जांच हो कि कुछ बड़ी ताकतें इसमें शामिल हैं। उच्चतम न्यायालय की एक पूर्व महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि गोगोई के ‘‘यौन पहलकदमी’’ से इंकार करने के बाद उसे सेवा से हटा दिया गया।

इसे भी पढ़ें: एक न्यायाधीश के पास सिर्फ उसकी प्रतिष्ठा ही होती है: प्रधान न्यायाधीश गोगोई

गौडा ने कहा कि यह बहुत गंभीर घटनाक्रम है और यौन उत्पीड़न का मुद्दा बहुत गंभीर विषय है। यह बेहतर तरीके से पता करने की जरूरत है कि असल में क्या हुआ था। कांग्रेसी नेता ने कहा कि यह सुनिश्चित होना चाहिए कि शिकायतकर्ता के साथ न्याय हो क्योंकि उसका दावा है कि उसके परिवार को परेशान किया गया। उन्होंने कहा कि इसी के साथ, सीजेआई के इस बयान पर भी विचार होना चाहिए कि यह विषय ऐसे समय सामने आया है जब उनकी अध्यक्षता वाली पीठ महत्वपूर्ण मामलों में सुनवाई करने वाली है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़