Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Vikramaditya Singh
प्रतिरूप फोटो
ANI

मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने मनाली में एक सार्वजनिक बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि अगर वह सांसद चुने जाते हैं तो क्षेत्र में पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। उन्होंने कहा कि गर्मियों के बाद कुल्लू जिले में पर्यटकों की आमद में गिरावट देखी गई है।

शिमला । हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने रविवार को कहा कि अगर वह सांसद चुने जाते हैं तो क्षेत्र में पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। सिंह ने मनाली में एक सार्वजनिक बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि गर्मियों के बाद कुल्लू जिले में पर्यटकों की आमद में गिरावट देखी गई है। प्रदेश कैबिनेट के सदस्य सिंह ने कहा, ‘‘इसलिए पूरे वर्ष पर्यटकों की संख्या बनाए रखने के लिए क्षेत्र में पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देने के वास्ते एक योजना विकसित की गई है।’’ कांग्रेस ने सिंह को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार एवं अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है। 

सिंह ने रनौत पर निशाना साधते हुए कहा, मैं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अनुरोध करता हूं कि वह उन्हें (रनौत को) पढ़ाएं, ताकि वह जान सकें कि केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने मंडी में क्या काम किया है। रनौत ने अपनी एक चुनावी रैली में पूछा था कि संसद में कई बार इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के बावजूद सिंह के परिवार ने मंडी के लिए क्या किया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि कुल्लू और मनाली में 24 घंटे पेयजल आपूर्ति की योजना, मंडी में आईआईटी की स्थापना और नेरचौक में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कांग्रेस शासन के दौरान किया गया था।

शिमला (ग्रामीण) विधानसभा क्षेत्र से दो बार के विधायक विक्रमादित्य सिंह, बुशहर की पूर्ववर्ती रियासत के राजा हैं। वह मंडी के मौजूदा सांसद प्रतिभा सिंह के बेटे हैं। प्रतिभा सिंह तीसरी बार संसद में इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। उनके पिता वीरभद्र सिंह भी इसी सीट से तीन बार सांसद रहे। मंडी संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में एक जून को मतदान होना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़