अखिलेश की सरकार से अपील, कहा- विधानसभा सत्र से पहले जन प्रतिनिधियों के लिए हों कोरोना से बचाव के समुचित प्रबंध

Akhilesh Yadav

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बताया कि सत्र के दौरान सदस्यों के बीच सामजिक मेल जोल से दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) के मानकों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र से पहले सभी जन प्रतिनिधियों के लिए कोरोना से बचाव के प्रबंध किये जायें। अखिलेश ने ट्वीट किया कि प्रदेश में कोरोना के विस्तार तथा प्रकोप को देखते हुए विधानसभा सत्र से पहले सभी जन प्रतिनिधियों के लिए कोरोना से बचाव के समुचित प्रबंध किए जाएं। उल्लेखनीय है कि विधानसभा का सत्र 20 अगस्त से शुरू होना है। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बताया कि सत्र के दौरान सदस्यों के बीच सामजिक मेल जोल से दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) के मानकों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। हर सदस्य एक सीट छोड़कर बैठेगा। कुछ को लॉबी में बैठाया जाएगा जबकि दर्शक दीर्घा में भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सदस्यों के बैठने का इंतजाम किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: सभी विष्णु अवतार हमारे, इसमें भाजपा को क्या दिक्कत: अखिलेश यादव 

दीक्षित ने बताया कि सदन में दाखिल होने से पहले हर सदस्य की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। हर सदस्य को मॉस्क पहनना होगा और अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसे एक मॉस्क उपहार में दिया जाएगा। उन्होंने सभी दलों के नेताओं से सहयोग की अपील की है कि ऐसे मुश्किल वक्त में आहूत किए जा रहे सदन के दौरान सभी पार्टियां परस्पर सहयोग और समन्वय की भावना से काम करें और कोरोना संकमण के प्रोटोकॉल का पूरा पालन करें। सत्र से पहले सभी विधायकों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: महामारी से निपटने के लिए अब तक कोई नीति नहीं बना सकी है भाजपा सरकार: अखिलेश 

विधानमंडल का मॉनसून सत्र 20 से 24 अगस्त तक चलेगा परंतु विधायी कार्य दो दिन ही संचालित होंगे। पहले दिन यानी 20 अगस्त को विधायकों के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद सदन की बैठक स्थगित हो जाएगी। उसके बाद 21 अगस्त को विधायी कार्य के अलावा अध्यादेश व अधिसूचनाएं सदन के पटल पर प्रस्तुत होंगी। सदन की बैठक 22 व 23 अगस्त को नहीं होगी जबकि 24 अगस्त को विधायी कार्य के बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़