CAA पर दिल्ली से लेकर अलीगढ़ तक हिंसा, मौजपुर में पत्थरबाजी, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

protest-against-caa-entry-and-exit-gates-closed-at-jafragram-metro-station
अभिनय आकाश । Feb 23 2020 10:09AM

मौजपुर में पत्थरबाजी की खबर भी आई है। पुलिस भी मौके पर मौजूद थी और उसने भीड़ को हटाने का काम किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे हैं। वहीं यूपी के अलीगढ़ के ऊपरकोट में एनआरसी, सीएए के विरोध में प्रदर्शन हुआ है।

नयी दिल्ली। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ रातभर चले प्रदर्शन के बाद रविवार को जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए थे। इस प्रदर्शन में करीब 500 लोग पहुंचे, जिनमें से अधिकतर महिलाएं थीं। महिलाओं के हाथ में तिरंगा था और वे ‘आजादी’ के नारे लगा रही थीं। वहीं मौजपुर में पत्थरबाजी की खबर भी आई है। पुलिस भी मौके पर मौजूद थी और उसने भीड़ को हटाने का काम किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे हैं। जाफराबाद में सीएए के खिलाफ शुरू हुए प्रदर्शन के विरोध में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतर आए हैं। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि जाफराबाद प्रदर्शन के जवाब में वो अपने समर्थकों के साथ सीएए के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं यूपी के अलीगढ़ के ऊपरकोट में एनआरसी, सीएए के विरोध में प्रदर्शन हुआ है। वहीं शाहजमाल इलाके में हालात बेकाबू हो गए हैं। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी युवकों ने तुर्कमान गेट के पास एक धार्मिक स्थल पर पत्थरबाजी कर दी, जिसके बाद से हालात तनावपूर्ण हो गए। 

इसे भी पढ़ें: जामिया हिंसा: दिल्ली पुलिस ने दाखिल किया आरोपपत्र, शरजील पर उकसाने का आरोप

उन्होंने कहा कि वे तब तक नहीं हटेंगी जब तक केन्द्र सीएए को वापस नहीं ले लेता। उन्होंने सीलमपुर को मौजपुर और यमुना विहार से जोड़ने वाली संड़क संख्या 66 को जाम कर दिया। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया, ‘‘जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं। इन स्टेशनों पर ट्रेन नहीं रुकेगी।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़