डायरिया की आशंका वाले क्षेत्रों में प्रोटोकॉल दशहरा तक लागू रखे जाएं: ओडिशा के मुख्यमंत्री

 Odisha CM
ANI

स्थिति में सुधार के मद्देनजर अधिकारियों को ढिलाई नहीं बरतने की हिदायत देते हुए मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर मेडिकल कॉलेजों तक चिकित्सा सेवाओं को समन्वित तरीके से चालू रखने का निर्देश दिया।

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को डायरिया की आशंका वाले क्षेत्रों में अपनाए जा रहे प्रोटोकॉल को दशहरा तक लागू रखने का निर्देश दिया है, हालांकि राज्य के छह जिलों में डायरिया के मामलों में कमी आई है। अब तक कम से कम 13 लोगों की जलजनित बीमारियों से मौत हो चुकी है।

जाजपुर, भद्रक, कटक, केंद्रपाड़ा, ढेंकानाल और क्योंझर जिलों में कुल 3,892 लोग डायरिया और हैजा से ग्रस्त हैं। मुख्यमंत्री ने शनिवार को छह जिलों में डायरिया की स्थिति की समीक्षा करते हुए यह निर्देश जारी किया।

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अब तक 3,543 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं, जबकि 254 व्यक्तियों का उपचार किया जा रहा है। बयान में कहा गया है कि डायरिया की स्थिति अब नियंत्रण में है और नए मामलों की संख्या पूरी तरह से कम हो गई है।

स्थिति में सुधार के मद्देनजर अधिकारियों को ढिलाई नहीं बरतने की हिदायत देते हुए मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर मेडिकल कॉलेजों तक चिकित्सा सेवाओं को समन्वित तरीके से चालू रखने का निर्देश दिया।

उन्होंने अधिकारियों को उन जगहों पर बीमारी से रोकथाम के उपाय करने का भी निर्देश दिया, जहां बीमारी फैलने की आशंका है। माझी ने कहा कि दशहरा के त्योहार तक सभी संवेदनशील स्थानों पर प्रोटोकॉल लागू रखा जाए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़