Prabhasakshi's Newsroom । 29 अक्टूबर से इटली दौरे पर रहेंगे PM मोदी । हरीश रावत को मिली छुट्टी

pm modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना महामारी के बाद पहली बार यूरोप दौरे पर जा रहे हैं। ऐसे में 29 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री मोदी इटली में रहेंगे और जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इटली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अपने समकक्ष के साथ रक्षा साझेदारी, छोटे मध्यम उद्यमों, कृषि जैसे द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस माह के अंत में इटली का दौरा करने वाले हैं। वैसे तो हम इटली को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ननिहाल के तौर पर ज्यादा जानते हैं लेकिन साल 2009 के बाद भारत के प्रधानमंत्री ने इटली का दौरा नहीं किया था और अब इटली के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की दिशा में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को देखा जा रहा है। हम बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की भी करेंगे। जिनके आग्रह के बाद पार्टी आलाकमान ने उन्हें पंजाब कांग्रेस प्रभारी पद से मुक्त कर दिया है और अंत में बात पूर्व खिलाड़ी पूनम पंडित की होगी। जिन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। 

इसे भी पढ़ें: रक्षा मंत्रालय का अमेरिकी सरकार संग 423 करोड़ का करार, नेवी को मिलेंगे MK 54 टॉरपीडो 

PM मोदी का इटली दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना महामारी के बाद पहली बार यूरोप दौरे पर जा रहे हैं। ऐसे में 29 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री मोदी इटली में रहेंगे और जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इटली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अपने समकक्ष के साथ रक्षा साझेदारी, छोटे मध्यम उद्यमों, कृषि जैसे द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। साल 2009 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने इटली का दौरा किया था।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 से 31 अक्टूबर तक इटली के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो 30 और 31 अक्टूबर को होने वाले जी 20 शिखर सम्मेल में हिस्सा लेंगे। इटली के बाद प्रधानमंत्री मोदी यूके जाएंगे और स्कॉटलैंड के ग्लासगो में होने वाले कॉप 26 क्लाइमेट सम्मेलन में शामिल होंगे। 

इसे भी पढ़ें: बढ़ते अपराध को लेकर बोले भाजपा नेता धरमलाल कौशिक, शांति का द्वीप छत्तीसगढ़ अब अशांति का द्वीप बन गया 

हरीश रावत को मिली छुट्टी

कांग्रेस ने राजस्थान के कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी को पंजाब और चंडीगढ़ के लिए अपना नया प्रभारी नियुक्त किया है। वह उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की जगह पंजाब का प्रभार देखेंगे। हरीश रावत को एआईसीसी के महासचिव एवं प्रभारी पद की जिम्मेदारी से मुक्त किया है, हालांकि उन्हें कांग्रेस कार्य समिति का सदस्य बनाये रखा गया है।

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हरीश चौधरी की नियुक्ति की। वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस, महासचिव के तौर पर रावत के योगदान की सराहना करती है। पंजाब प्रदेश कांग्रेस में चल रहे सियासी घमासान के बीच में रावत ने पिछले दिनों कांग्रेस आलाकमान से आग्रह किया था कि उन्हें राज्य के प्रभारी की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए ताकि वह अपने गृह प्रदेश उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर ध्यान केंद्रित कर सकें। 

इसे भी पढ़ें: पार्टी सबसे बड़ी है, हम पार्टी से बड़े नहीं, जिन्होंने निर्णय नहीं माना उन्होंने अपना नुकसान किया : जयराम ठाकुर 

पूनम पंडित ने थामा कांग्रेस का दाम

पूर्व खिलाड़ी और किसानों की आवाज उठाने वाली पूनम पंडित ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इन दिनों पूनम पंडित सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और लगातार किसानों के मुद्दे पर बोलती रहती हैं। पूनम पंडित ने उत्तर प्रदेश की कांग्रेस इकाई के प्रमुख अजय कुमार लल्लू की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़