चेन्नई में पीटीआई कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली : पुलिस

policemen
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

प्रमुख समाचार एजेंसी के कोडम्बक्कम स्थित कार्यालय की तलाशी लेने के लिए कहा गया है। इसके बाद पुलिस की एक टीम कार्यालय पहुंची और वहां मौजूद कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। बम की धमकी के बाद परिसर की तलाशी लिए जाने की संभावना है।

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई स्थित पीटीआई कार्यालय को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस ने यह जानकारी दी। बहरहाल, पुलिस ने यह नहीं बताया कि किसने धमकी दी है।

उसने बताया कि उन्हें देश की प्रमुख समाचार एजेंसी के कोडम्बक्कम स्थित कार्यालय की तलाशी लेने के लिए कहा गया है। इसके बाद पुलिस की एक टीम कार्यालय पहुंची और वहां मौजूद कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। बम की धमकी के बाद परिसर की तलाशी लिए जाने की संभावना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़