मोदी सरकार में जनता का पैसा बैंकों में सुरक्षित नहीं रहा: कांग्रेस

Public money in the Modi government has not been safe in banks: Congress
[email protected] । May 3 2018 1:36PM

कांग्रेस ने पिछले चार वर्षो में बैंकों के साथ 72 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी होने का दावा किया और आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार में अब जनता का पैसा बैंकों में सुरक्षित नहीं रहा।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने पिछले चार वर्षो में बैंकों के साथ 72 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी होने का दावा किया और आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार में अब जनता का पैसा बैंकों में सुरक्षित नहीं रहा। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रिय मोदी जी, आपकी निगरानी में अब जनता का पैसा बैंकों में सुरक्षित नहीं रहा।’’

उन्होने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, ‘‘बैंकों का एनपीए 8,40,958 करोड़ रुपये हो गया है। नीरव मोदी, चोकसी और माल्या जैसे लोगों ने लूटा और भाग गए। चार वर्षों में बैंकों के साथ 72,256 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है।’’।सुरजेवाला ने दावा किया कि बैंक से लिए कर्ज की अदायगी नहीं करने वालों के 2,42,000 करोड़ रुपये के कर्ज माफ कर दिए गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़