पंजाब सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों में हेपटाइटिस बी की मुफ्त जांच, उपचार की शुरूआत की

Hepatitis

पंजाब सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों में हेपटाइटिस बी की मुफ्त जांच और उपचार की शुरूआत की है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों में हेपटाइटिस बी की मुफ्त जांच और उपचार की शुरूआत की है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने इसकी राज्यव्यापी शुरूआत मोहाली के जिला अस्पताल में करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने सभी मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों, सब-डिविजनल अस्पतालों और अन्य सरकारी चिकित्सा संस्थानों में इसकी व्यवस्था की है।

इसे भी पढ़ें: LJP में फूट के पीछे जदयू का हाथ? चिराग पासवान के आरोप पर नीतीश कुमार ने दिया ये जवाब

उन्होंने कहा कि हाशिये पर मौजूद तबके के लिए 27 केंद्रों पर यह मुफ्त में उपलब्ध होगा। सिद्धू ने कहा कि हेपटाइटिस बी का उपचार महंगा है, लेकिन राज्य सरकार पीड़ितों को मुफ्त दवा देगी। कोविड-19 टीकाकरण के बारे में उन्होंने कहा कि करीब 61 लाख लोगों का अब तक टीकाकरण किया जा चुका है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़