पंजाब के कलाकार ने बनाई भगवान राम की 10 फुट ऊंची पेंटिंग, जताई इसे राम मंदिर में स्थापित करने की इच्छा

Jagjot Singh Rubal
X @ArtistRubal
रितिका कमठान । Jan 18 2024 2:53PM

इसी बीच पंजाब के अमृतसर में एक कलाकार ने भगवान राम की 10 फुट ऊंची पेंटिंग बनाई है। इस राम जी की पेंटिंग को कलाकार ने राम मंदिर में स्थापित करने की इच्छा जताई है। पेंटिंग को बनाने वाले कलाकार का नाम जगजोत सिंह है।

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तारीख नजदीक आती जा रही है। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए भक्तों में उत्साह बढ़ता जा रहा है। देश भर में राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तैयारियां जोरों से जारी है। राम मंदिर के लिए कहीं से अगरबत्ती आ रही है तो देश के कोने कोने से प्रसाद भी भेजा जा रहा है।

इसी बीच पंजाब के अमृतसर में एक कलाकार ने भगवान राम की 10 फुट ऊंची पेंटिंग बनाई है। इस राम जी की पेंटिंग को कलाकार ने राम मंदिर में स्थापित करने की इच्छा जताई है। पेंटिंग को बनाने वाले कलाकार का नाम जगजोत सिंह है, जिन्होंने भगवान राम की पेंटिंग को एक्रेलिक रंगों का उपयोग कर बनाया है। कलाकार जगजोत सिंह का कहना है कि उन्होंने भगवान राम की इस पेंटिंग को बेहद श्रद्धा और भाव के साथ बनाया है।

उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है। राम मंदिर बनाए जाने का सपना पूरा देश रहा था। इस पेंटिंग को राम मंदिर के लिए ही बनाया गया है। ये पेंटिंग 7 फीट गुणा 10 फीट में बनाई गई है। इस पेंटिंग को उन्होंने एक जनवरी को बनाना शुरू किया था। इस पेंटिंग को वो राम मंदिर में कहीं स्थापित करवाना चाहते है। पेंजिंग में भगवान राम को राम मंदिर के पीछे खड़े हुए दिखाया गया है। उन्होंने इस पेंटिंग को एक्रेलिक रंगों का उपयोग कर बनाया है। 

कलाकार जगजोत सिंह ने कहा कि मेरी इच्छा है कि मैं भी जीवन में अयोध्या जाउं। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को राम मंदिर के गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा करेंगे तो हम भी अपने घर पर दीप जलाकर दीवाली मनाएंगे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़