पंजाब: ‘अपराध की बढ़ती घटनाओं’ को लेकर विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री मान पर निशाना साधा

CM Mann
ANI

पंजाब भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने भी मान सरकार पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “न व्यापारी सुरक्षित हैं, न खिलाड़ी — क्या यही आपका ‘रंगला पंजाब’ है, श्रीमान मान?

पंजाब में हाल में हुईं अपराध की घटनाओं को लेकर विपक्षी दलों ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर तीखा हमला बोला और मुख्यमंत्री भगवंत मान से पूछा कि क्या यही उनका “रंगला पंजाब” है।

शुक्रवार को जगरांव में दिनदहाड़े पांच से छह हमलावरों के समूह ने कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह (25) की बेरहमी से पिटाई करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी। जगरांव, लुधियाना से लगभग 45 किलोमीटर दूर है। नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने आरोप लगाया कि इस सप्ताह राज्य में हुईं हिंसक घटनाओं ने “आप सरकार के शासन तंत्र की पूर्ण विफलता’’ को उजागर कर दिया है।”

कांग्रेस नेता बाजवा ने एक बयान में कहा, “आज पंजाब के लोग भय के माहौल में जी रहे हैं। सड़कों पर अपराधियों का राज है, जबकि मुख्यमंत्री और गृह मंत्री बेखबर बने हुए हैं।” बाजवा ने कबड्डी खिलाड़ी की हत्या के अलावा हाल में हुई अपराध की अन्य घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि स्थिति “चिंताजनक स्तर” पर पहुंच गई है।

उन्होंने कहा कि मानसा में एक कीटनाशक की दुकान के मालिक पर हमला किया गया, जबकि तीन सशस्त्र, नकाबपोश लोगों ने दिनदहाड़े एक आभूषण की दुकान में डकैती डालकर लाखों रुपये की नकदी और गहने लूट लिए। बाजवा ने आरोप लगाया, “यह है मान का तथाकथित ‘रंगला पंजाब’, जहां गैंगस्टर खुलेआम घूमते हैं और युवा सड़कों पर मर रहे हैं।”

पंजाब भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने भी मान सरकार पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “न व्यापारी सुरक्षित हैं, न खिलाड़ी — क्या यही आपका ‘रंगला पंजाब’ है, श्रीमान मान?” पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भी ‘आप’ सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने शनिवार को ‘एक्स’ पर लिखा, “मोहाली, जालंधर, मानसा, जगरांव — हर दिन एक नया अपराध। हर दिन नया डर। लोग अब घर से बाहर निकलने से डरते हैं। न सुरक्षा है, न कानून का भय; अपराधी ही राज चला रहे हैं। इस बीच, शर्मा ने मांग की कि मुख्यमंत्री मान को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए, “क्योंकि गृह मंत्री के रूप में वह पंजाब को सुरक्षित रखने में पूरी तरह विफल रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़