पुतिन की भारत यात्रा पर रार: राहुल गांधी बोले - विपक्ष को विदेशी नेताओं से मिलने नहीं देती सरकार

Rahul Gandhi
ANI
अंकित सिंह । Dec 4 2025 1:18PM

पुतिन की भारत यात्रा से पहले राहुल गांधी ने सरकार पर विपक्ष को विदेशी गणमान्य व्यक्तियों से मिलने से रोकने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसे सरकार की असुरक्षा और भारत के विविध दृष्टिकोणों को दबाने की कोशिश बताया। वाजपेयी-मनमोहन काल की परंपरा का उल्लेख करते हुए, गांधी ने तर्क दिया कि विपक्ष भी देश का प्रतिनिधित्व करता है। यह बयान द्विपक्षीय संबंधों और कूटनीति में पारदर्शिता पर सवाल उठाता है।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा से पहले, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को विपक्ष के नेता से न मिलने का सुझाव दे रही है। संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए, राहुल गांधी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्रियों अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह के कार्यकाल में विपक्ष के नेता विदेशी गणमान्य व्यक्तियों से मिलने की परंपरा रही है।

इसे भी पढ़ें: Russian President Vladimir Putin की Iron Team से मिलिये, एक-एक चेहरे की खासियत जानकर चौंक जाएंगे

कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह एक परंपरा रही है। लेकिन इन दिनों, विदेशी गणमान्य व्यक्ति आते हैं, या जब मैं विदेश जाता हूँ, तो सरकार उन्हें विपक्ष के नेता से न मिलने का सुझाव देती है। यह उनकी नीति है, और वे ऐसा हमेशा करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्रालय असुरक्षित हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारे सभी के साथ संबंध हैं। विपक्ष के नेता एक अलग दृष्टिकोण रखते हैं। हम भी भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऐसा सिर्फ़ सरकार ही नहीं करती। सरकार नहीं चाहती कि विपक्ष बाहरी लोगों से मिले। मोदी जी और विदेश मंत्रालय इस नियम का पालन नहीं करते। यह उनकी असुरक्षा है।

इसे भी पढ़ें: LIVE | Putin's India Visit: PM Modi के प्राइवेट डिनर के साथ पुतिन करेंगे अपनी यात्रा की शुरुआत; व्यापार पर रहेगा फोकस

TASS की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के लिए रूस से रवाना हो गए हैं। रूसी मीडिया आउटलेट के अनुसार, रूसी प्रतिनिधिमंडल व्यापार और आर्थिक, वैज्ञानिक और तकनीकी, तथा सांस्कृतिक और मानवीय क्षेत्रों में सहयोग पर व्यापक चर्चा करेगा। वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दे भी एजेंडे में होंगे। TASS की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान हस्ताक्षर के लिए दस अंतर-सरकारी दस्तावेज़ और दोनों देशों की वाणिज्यिक व गैर-वाणिज्यिक संस्थाओं के बीच 15 से अधिक समझौते और ज्ञापन तैयार किए जा रहे हैं। पुतिन 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए आज शाम राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुँचेंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़