प्यारे मियां और उवैस को हुई आजीवन कारावास की सजा, नाबालिग बच्चियों के साथ यौन शोषण और गर्भपात मामले में कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

Pyaare miyan imprisonment
सुयश भट्ट । Mar 7 2022 5:08PM

प्यारे मियां कांड 2020 का चर्चित मामला है। प्यारे मियां पर नाबालिग बच्चियों से यौन शोषण का आरोप है। अपने फार्म हाउस पर गरीब बच्चियों का यौन शोषण करता था। बताया जा रहा है कि घर में ही डांस बार बना रखा था।

भोपाल। राजधानी भोपाल से इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही हैं। नाबालिग बच्चियों से यौन शोषण और गर्भपात कराने के मामले में प्यारे मियां को आजीवन करावास की सजा सुनाई है। और साथ ही एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।

वहीं वारदात में प्यारे मियां का कदम-कदम पर साथ देने वाले उवैस को भी आजीवन करावास की सजा सुनाई गई है। उवैस को 5 हजार हजार का जुर्माना भी लगाया गया है।

इसे भी पढ़ें:राज्यपाल के अभिभाषण के बहिष्कार पर जीतू पटवारी ने किया खुलासा, कहा - जरूरत पड़ी तो 100 बार विधानसभा का बहिष्कार करूंगा 

कोर्ट ने स्वीटी विश्वकर्मा को 376(3) में 20 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 313 में 5 साल की सजा ई दिया है।जबकि वारदात में शामिल  डॉ. हेमंत को 5 साल की सजा और 3 हजार जुर्माना लगाया गया है।

इसी तरह कोर्ट ने धारा 376, 313, 190 पोक्सो एक्ट के तहत सजा सुनाया। सुनवाई के दौरान प्यारे मियां जबलपुर जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ा। लंच से पहले मामले की सुनवाई करते हुए कविता वर्मा की विशेष कोर्ट ने  प्यारे मियां, उबेस स्वीटी डॉ हेमंत मित्तल को बालिका के साथ दुष्कर्म उसका गर्भपात कराने पर धारा 376 और 313 पॉक्सो अधिनियम के तहत दोषी ठहराया था। 

इसे भी पढ़ें:कांग्रेस विधायकों ने जीतू पटवारी के ऐलान से खुद को किया अलग, बीजेपी ने पटवारी की इस हरकत को बताया लोकतंत्र की हत्या 

आपको बता दें कि प्यारे मियां कांड 2020 का चर्चित मामला है। प्यारे मियां पर नाबालिग बच्चियों से यौन शोषण का आरोप है। अपने फार्म हाउस पर गरीब बच्चियों का यौन शोषण करता था। बताया जा रहा है कि घर में ही डांस बार बना रखा था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़