रूस-यूक्रेन जंग के बीच QUAD की बैठक, PM मोदी और जो बाइडन कर रहे हैं बात

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब रूस और यूक्रेन के बीच लगातार युद्ध चल रहा है और भारत ने अपना स्टैंड न्यूट्रल रखा है। क्वाड का मतलब है क्वाड्रीलेटरल सिक्योरिटी डायलॉग। इसके लिए जापान, ऑस्ट्रेलिया, भारत और अमेरिका के बीच एक बहुपक्षीय समझौता भी है।
रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के दौरान ही आज क्वाड नेताओं की बैठक हो रही है। क्वाड नेताओं की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा शामिल हैं। आपको बता दें कि यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब रूस और यूक्रेन के बीच लगातार युद्ध चल रहा है और भारत ने अपना स्टैंड न्यूट्रल रखा है। क्वाड का मतलब है क्वाड्रीलेटरल सिक्योरिटी डायलॉग। इसके लिए जापान, ऑस्ट्रेलिया, भारत और अमेरिका के बीच एक बहुपक्षीय समझौता भी है।
आपको बता दें कि क्वाड का औपचारिक गठन 2007 में हुआ था। हालांकि इससे कोई बड़ी कामयाबी नहीं मिल पाई थी। बाद में 2017 में इसका पुनर्गठन किया गया। क्वाड नेताओं ने इससे पहले पिछले वर्ष सितंबर में वाशिंगटन में बैठक में हिस्सा लिया था। पिछले वर्ष मार्च में बाइडन ने डिजिटल माध्यम से क्वाड नेताओं की पहली बैठक की मेजबानी की थी और इसके बाद सिंतबर में वाशिंगटन में समूह के नेताओं ने भौतिक रूप से बैठक में हिस्सा लिया था जिसमें शामिल होने के लिये प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका गए थे। क्वाड समूह टीका उत्पादन, सम्पर्क परियोजनाओं, छात्रों की आवाजाही, स्टार्टअप एवं प्रौद्योगिकी गठजोड़ को बढ़ावा देने जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर ध्यान दे रहा है। क्वाड समूह के विदेश मंत्रियों ने पिछले महीने मेलबर्न में व्यापक विचार विमर्श किया था।
अन्य न्यूज़













