गुजरात: प्रश्नपत्रों की चोरी के बाद सातवीं कक्षा के दो विषयों की परीक्षा रद्द

Class seven
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons.

भावनगर जिले में एक सरकारी स्कूल से पर्चे चोरी होने की घटना सामने आने के बाद यह निर्णय लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि सातवीं कक्षा के दो छात्रों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने स्कूल से बुधवार को पर्चे चुराए थे।

भावनगर|  गुजरात सरकार ने शुक्रवार को सातवीं कक्षा के दो विषयों की वार्षिक परीक्षा रद्द कर दी।

भावनगर जिले में एक सरकारी स्कूल से पर्चे चोरी होने की घटना सामने आने के बाद यह निर्णय लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि सातवीं कक्षा के दो छात्रों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने स्कूल से बुधवार को पर्चे चुराए थे।

अधिकारियों ने कहा कि विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की वार्षिक परीक्षा शुक्रवार और शनिवार को होने वाली थी जो अब 29 अप्रैल और 30 अप्रैल को आयोजित होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़