राहुल से मिले बिहार कांग्रेस के नेता, जल्द होगी प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति

Rahul Gandhi calls meeting of Bihar Congress leaders to decide new state president
[email protected] । Jun 18 2018 8:00PM

बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की जिस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों, राज्य में संगठन को मजबूत करने और सहयोगी दलों के साथ सीटों के तालमेल के संदर्भ में बातचीत हुई।

नयी दिल्ली। बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की जिस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों, राज्य में संगठन को मजबूत करने और सहयोगी दलों के साथ सीटों के तालमेल के संदर्भ में बातचीत हुई। राज्य कांग्रेस के नेताओं की गांधी के साथ हुई करीब तीन घंटे की मैराथन बैठक के बाद यह जानकारी सामने आई है कि इस महीने के आखिर अथवा जुलाई के पहले सप्ताह में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की नियुक्ति हो सकती है।

बिहार के कांग्रेस विधायकों, विधान परिषद सदस्यों, सांसदों, पूर्व प्रदेश अध्यक्षों और विधायक दल के पूर्व नेताओं ने गांधी से मुलाकात की। बिहार के इन पार्टी नेताओं से कांग्रेस अध्यक्ष की मुलाकात आज सुबह 10 बजे आरंभ हुई और दिन में करीब एक बजे तक चली। पार्टी के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने बताया कि गांधी के साथ मुलाकात के दौरान बिहार कांग्रेस के नेताओं ने उनके समक्ष पार्टी से जुड़े मुद्दे रखे।

उन्होंने कहा, ‘बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी से एक-एक करके अलग से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपनी भावना से अवगत कराया।’ गोहिल ने कहा, ‘आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों, राज्य में संगठन को मजबूत करने और सहयोगी दलों के साथ मजबूती के साथ आगे बढ़ने को लेकर बातचीत हुई।’ उन्होंने कहा कि सबकुछ ठीक रहा तो इस महीने के आखिर अथवा जुलाई के प्रथम सप्ताह तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति हो जाएगी। कौकब कादरी पिछले कई महीनों से बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष की भूमिका में हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़