राहुल अपनी कमियों को छिपाने के लिए झूठ, गलत सूचना का सहारा ले रहे हैं: पीयूष गोयल

Piyush Goyal
ANI

‘द इंडियन एक्सप्रेस’ में प्रकाशित लेख में राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उसने लोकसभा में विपक्ष के नेता पर लगातार चुनाव हारने के बाद हताशा में “विचित्र षड्यंत्र रचने” का आरोप लगाया।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अपनी कमियों को छिपाने के लिए झूठ और गलत सूचना का सहारा लेने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता ने दावा किया है कि 2024 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव ‘‘लोकतंत्र में धांधली का ब्लूप्रिंट’’ था।

उन्होंने दावा किया है कि यह ‘‘मैच फिक्सिंग’’ अब बिहार में भी दोहरायी जाएगी और फिर उन जगहों पर भी ऐसा ही किया जाएगा, जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हार रही होगी।

‘द इंडियन एक्सप्रेस’ में प्रकाशित लेख में राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उसने लोकसभा में विपक्ष के नेता पर लगातार चुनाव हारने के बाद हताशा में “विचित्र षड्यंत्र रचने” का आरोप लगाया।

गोयल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राहुल गांधी को अपनी कमियों को छिपाने के लिए झूठ और गलत सूचनाओं का सहारा लेना पड़ रहा है। भारत की लोकतांत्रिक संस्थाओं पर उनके लगातार हमले डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा दिए गए हमारे संविधान के प्रति उनके तिरस्कार को ही उजागर करते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़