Telangana में Rahul Gandhi बनाया डोसा, BRS, BJP और AIMIM पर साधा निशाना

Rahul dosa
ANI
अंकित सिंह । Oct 20 2023 12:19PM

राहुल ने कहा कि मैं भाजपा के खिलाफ लड़ता हूं, मेरे खिलाफ 24-25 मामले हैं। मेरी लोकसभा सदस्यता भी निलंबित कर दी गई थी। उन्होंने मेरा घर छीन लिया। जब वो मेरा घर ले रहे थे तो मुझे अच्छा लगा, मैंने खुशी से घर वापस दे दिया। मुझे घर की जरूरत नहीं है, पूरा भारत ही मेरा घर है।

तेलंगाना में कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार दौरा कर रहे हैं। राहुल गांधी ने जगतियाल में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस तेलंगाना में सत्ता में आई तो हल्दी किसानों को 12,000 रुपये से 15,000 रुपये प्रति क्विंटल दाम मिलेगा। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि तेलंगाना में किसानों को उनकी किसी भी फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से प्रति क्विंटल 500 रुपये अधिक मिलेंगे। राहुल ने कहा कि मैं भाजपा के खिलाफ लड़ता हूं, मेरे खिलाफ 24-25 मामले हैं। मेरी लोकसभा सदस्यता भी निलंबित कर दी गई थी। उन्होंने मेरा घर छीन लिया। जब वो मेरा घर ले रहे थे तो  मुझे अच्छा लगा, मैंने खुशी से घर वापस दे दिया। मुझे घर की जरूरत नहीं है, पूरा भारत ही मेरा घर है।

इसे भी पढ़ें: Telangana में Congress कराएगी Caste Census, Rahul Gandhi बोले- यह लड़ाई राजा और प्रजा के बीच

कांग्रेस नेता ने कहा कि जहां भी हम चुनाव लड़ते हैं महाराष्ट्र हो, राजस्थान हो या असम हो वहां पर भाजपा की मदद करने के लिए AIMIM अपने उम्मीदवार खड़े कर देती है। भाईयों और बहनों ये तीनों(BRS, BJP और AIMIM) मिले हुए हैं। राहुल ने कहा कि आज तेलंगाना का पूरा धन एक परिवार के कंट्रोल में है। प्रदेश में हजारों करोड़ रुपए आ रहे हैं, लेकिन यहां शुगर फैक्ट्री बंद पड़ी है। उन्होंने वादा किया कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो इस शुगर फैक्टरी को दोबारा शुरू करने का काम करेगी। राहुल गांधी ने कांग्रेस विजयभेरी यात्रा के हिस्से के रूप में जगतियाल जाते समय एनएसी बस स्टॉप पर थोड़ी देर के लिए रुकते हुए एक टिफिन गाड़ी में डोसा बनाया।

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi ने BJP में वंशवाद पर उठाया सवाल तो पलटवार में बोले में Himanta बोले- अनपढ़ बच्चा

इसके साथ ही राहुल ने जातीय गणना की भी वकालत की। उन्होंने कहा कि  देश के 90 अफसरों में सिर्फ 3 अफसर OBC वर्ग के हैं, जो देश का केवल 5% बजट कंट्रोल करते हैं। क्या देश में OBC की अबादी केवल 5% है? उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी और KCR आपको ये सच्चाई नहीं बताना चाहते हैं। क्योंकि वह आपकी जेब में से पैसा निकाल कर अडानी जैसे लोगों की जेब में डालते हैं। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के सपने को पूरा करने के लिए पहला कदम जाति आधारित गणना है। और कांग्रेस तेलंगाना का यह सपना पूरा करके दिखाएगी। उन्होंने कहा कि यहां कांग्रेस पार्टी के बब्बर शेर बैठे हुए हैं। हमारे ये बब्बर शेर BRS की सरकार को उखाड़ फेंकने वाले हैं।  कांग्रेस पार्टी इन सभी बब्बर शेरों को सरकार में भागीदारी देगी। यहां कांग्रेस के बब्बर शेरों की सरकार होगी, जनता की सरकार होगी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़