राहुल के विमान के इंजन में दिक्कत, बिहार के चुनाव प्रचार पर लगी सेंध
गांधी ने कहा, आज समस्तीपुर (बिहार), बालासोर (ओडिशा) और संगमनेर (महाराष्ट्र) में होने वाली सभाएं देर से होंगी। असुविधा के लिए माफी चाहता हूं। उन्होंने विमान से जुड़ा एक वीडियो भी जारी किया।
नयी दिल्ली। चुनाव प्रचार के लिए बिहार जा रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विमान के इंजन में शुक्रवार सुबह समस्या आ गई जिस वजह से उन्हें वापस दिल्ली लौटना पड़ा।राहुल गांधी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, पटना जाते समय विमान के इंजन में समस्या आ गई। हमें वापस दिल्ली लौटना पड़ा।
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी के लिए जागा शत्रुघ्न का प्रेम, कहा- उनमें गजब की ऊर्जा है
गांधी ने कहा, आज समस्तीपुर (बिहार), बालासोर (ओडिशा) और संगमनेर (महाराष्ट्र) में होने वाली सभाएं देर से होंगी। असुविधा के लिए माफी चाहता हूं। उन्होंने विमान से जुड़ा एक वीडियो भी जारी किया।
इसे भी पढ़ें: किसी भी राष्ट्रीय पार्टी को सरकार बनाने लायक सीटें नहीं मिलेंगी: पटनायक
Engine trouble on our flight to Patna today! We’ve been forced to return to Delhi. Today’s meetings in Samastipur (Bihar), Balasore (Orissa) & Sangamner (Maharashta) will run late. Apologies for the inconvenience. pic.twitter.com/jfLLjYAgcO
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 26, 2019
आपको बता दें कि बिहार के समस्तीपुर में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए डॉ. अशोक कुमार को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी डॉ. कुमार के लिए चुनावी रैली करने शुक्रवार को समस्तीपुर पहुंचने वाले हैं। वहीं ओडिशा के बालासोर में कांग्रेस पार्टी की तरफ से नवज्योति पटनायक लोकसभा चुनाव के मैदान में हैं। इधर, महाराष्ट्र के संगमनेर में भी राहुल गांधी की सभा होनी है।
Gabbar Singh Tax and Demonetisation destroyed crores of jobs causing tremendous pain and badly damaging our economy. The Congress Party is committed to GST 2.0 - a single GST, with simple reporting.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 25, 2019
Here's a short video setting down the Congress Party's vision for GST 2.0. pic.twitter.com/Q0uZwMUMTa
अन्य न्यूज़