राहुल गांधी का आरोप, सैनिकों से जूते और कपड़े खरीदने के लिए कह रही है सरकार

Rahul Gandhi said government claiming to buy shoes and clothes from soldiers
[email protected] । Jun 5 2018 8:23PM

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज नरेंद्र मोदी सरकार पर ‘खोखले नारों’ का आरोप लगाया और दावा किया कि सैनिकों से अपने कपड़े और जूते खुद खरीदने के लिए कहा जा रहा है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज नरेंद्र मोदी सरकार पर ‘खोखले नारों’ का आरोप लगाया और दावा किया कि सैनिकों से अपने कपड़े और जूते खुद खरीदने के लिए कहा जा रहा है। गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट कर आरोप लगाया कि ‘मेक इन इंडिया’ के तहत सिर्फ ‘खोखले नारे’ और ‘निरर्थक विशेषण’ का निर्माण हो रहा है, जबकि सैनिकों से कहा जा रहा है कि वे अपने कपड़े और जूते खुद खरीदें।

गांधी ने जिस मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया उसमें दावा किया गया है कि सेना ने सरकारी आयुध कारखानों से आपूर्ति में कटौती का फैसला किया है। इसमें यह भी कहा गया है कि सेना के इस कदम के बाद सैनिकों को आम बाजारों से अपनी वर्दी, अन्य कपड़े और जूते खरीदने के लिए खुद के पैसे खर्च करने होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़