कर्नाटक में बोले राहुल गांधी, राज्य में लोकतांत्रिक सरकार नहीं, इसे पैसों के दम पर बनाया गया

Rahul
अभिनय आकाश । Apr 1 2022 1:52PM

राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में लोकतांत्रिक सरकार नहीं है और इसे पैसों के दम पर बनाया गया है। बेंगलुरू में राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा का जो लक्ष्य है वह गरीबों का पैसा छीनकर 3-4 सबसे बड़े उद्योगपतियों के हवाले करने का है।

पांच राज्यों के चुनाव में मिली पराजय के बाद कांग्रेस अब एक्टिव मोड में नजर आ रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर हैं। कर्नाटक के दौरे पर बेंगलुर पहुंचे राहुल गांधी के निशाने पर बीजेपी सरकार रही। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में लोकतांत्रिक सरकार नहीं है और इसे पैसों के दम पर बनाया गया है। बेंगलुरू में राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा का जो लक्ष्य है वह गरीबों का पैसा छीनकर 3-4 सबसे बड़े उद्योगपतियों के हवाले करने का है। वह मूल रूप से फाइनेंशियल ट्रांसफर मैकेनिज्म है। गरीबों से पैसा लो और 2-4 उद्योगपतियों को दे दो, यह उनका सिस्टम है।

इसे भी पढ़ें: UP में मिली 2 सीटों पर जयराम ठाकुर का तंज, कहा- कांग्रेस की फैमिली प्लानिंग हो गई

भाजपा चाहकर भी देश में रोज़गार नहीं दे सकती

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश के सामने महंगाई और बेरोज़गारी का सबसे बड़ा मुद्दा है। नोट बंदी, गलत जीएसटी और कृषि क़ानून के कारण देश को नुकसान हुआ। आज देश की हालत यह है कि भाजपा चाहकर भी देश में रोज़गार नहीं दे सकती क्योंकि छोटे और लघु उद्योगों को भाजपा ने खत्म कर दिया है।

 भ्रष्टाचार को लेकर कसा तंज

राहुल गांधी ने कहा कि पहले मोदी जी चुनाव के समय भ्रष्टाचार की बात करते थे। आज अगर नरेंद्र मोदी जी कर्नाटक में आकर भ्रष्टाचार की बात करें और कहें कि मैं भ्रष्टाचार से लड़ना चाहता हूं तो शायद पूरा कर्नाटक हंसाना शुरू कर देगा और वह यह बात हिंदुस्तान में कहीं नहीं कह सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़