न जवाबदेही, न बदलाव, सिर्फ़ प्रचार, राहुल गांधी बोले- 2025 पर बात करना छोड़, 2047 के सपने बेच रही है सरकार

Rahul Gandhi
ANI
अंकित सिंह । Jun 9 2025 2:07PM

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि भारतीय रेल करोड़ों की ज़िंदगी की रीढ़ है, लेकिन आज असुरक्षा, भीड़ और अव्यवस्था की प्रतीक बन चुकी है। मोदी सरकार के 11 साल = न जवाबदेही, न बदलाव, सिर्फ़ प्रचार। सरकार 2025 पर बात करना छोड़, अब 2047 के सपने बेच रही है।

भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के सत्ता में 11 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि सरकार का पूरा ध्यान गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने और सभी के लिए विकास करने पर रहा है। दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने इसको लेकर एक्स पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि जब मोदी सरकार 11 साल की “सेवा” का जश्न मना रही है, तब देश की हक़ीक़त मुंबई से आ रही दर्दनाक ख़बर में दिखती है - ट्रेन से गिरकर कई लोगों की मौत।

इसे भी पढ़ें: संविधान के हर पन्ने पर तानाशाही की स्याही रगड़ने में गंवाए, मोदी सरकार के 11 साल पर खड़गे का तंज

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि भारतीय रेल करोड़ों की ज़िंदगी की रीढ़ है, लेकिन आज असुरक्षा, भीड़ और अव्यवस्था की प्रतीक बन चुकी है। मोदी सरकार के 11 साल = न जवाबदेही, न बदलाव, सिर्फ़ प्रचार। सरकार 2025 पर बात करना छोड़, अब 2047 के सपने बेच रही है। उन्होंने कहा कि देश आज क्या झेल रहा है, ये कौन देखेगा? मैं मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

दरअसल, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार की सुबह भीड़ वाली एक चलती ट्रेन से गिरकर कम से कम चार यात्रियों की जान चली गई। यहां पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में छह यात्री घायल हो गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि घटना दिवा और कोपर रेलवे स्टेशनों के बीच उस वक्त हुई जब यात्रियों से भरी ट्रेन कसारा जा रही थी। रेलवे अधिकारियों ने मृतकों की संख्या की पुष्टि किए बिना बताया कि घटना संभवतः भीड़भाड़ वाली दो ट्रेनों के पायदान से लटके यात्रियों और उनके बैग के एक-दूसरे से टकराने के कारण हुई क्योंकि ट्रेनें विपरीत दिशाओं से गुजर रही थीं। 

इसे भी पढ़ें: Bengaluru Stampede: विधानसौदा परिसर में प्रदर्शन के बाद बड़ा ऐलान, BJP MLA ने पीड़ित परिवारों को एक महीने का वेतन देने का प्रस्ताव रखा

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना पर दुख व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि पीड़ितों और उनके परिवारों की सहायता के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि रेलवे ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि व्यस्त समय के दौरान ट्रेन में अत्यधिक भीड़ थी, कई लोग ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े थे। अधिकारी ने बताया कि चलती ट्रेन से कम से कम 10 यात्री गिर गए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़