चीन के नये मानचित्र को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- प्रधानमंत्री को अब चीन के मुद्दे पर खुलकर बोलना चाहिए

Rahul Gandhi
ANI
रेनू तिवारी । Aug 30 2023 11:05AM

चीन ने जी20 की बैठक से पहले अपना नया नक्शा जारी किया है, जिसमें अरुणाचल प्रदेश, अक्साई चिन क्षेत्र, ताइवान को अपना हिस्सा बताया है। भारत के क्षेत्र को चीन ने अपनी जमीन का मुद्दा बताकर भारत में राजनीतिक बहस कोल जन्म दे दिया है। राहुल गांधी ने चीन के नये मानचित्र पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

चीन ने जी20 की बैठक से पहले अपना नया नक्शा जारी किया है, जिसमें अरुणाचल प्रदेश, अक्साई चिन क्षेत्र, ताइवान को अपना हिस्सा बताया है। भारत के क्षेत्र को चीन ने अपनी जमीन का मुद्दा बताकर भारत में राजनीतिक बहस कोल जन्म दे दिया है। राहुल गांधी ने चीन के नये मानचित्र पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। नए चीनी मानचित्र, जिसमें भारतीय क्षेत्रों को शामिल किया गया है, को "बहुत गंभीर मुद्दा" बताते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारतीय सीमा पर चीन की गतिविधियों पर बोलने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री को चीन पर कुछ कहना चाहिए।'' कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने यह कहते हुए झूठ बोला कि 'लद्दाख का एक इंच भी चीन ने नहीं लिया है।'

राहुल ने कहा मैं वर्षों से कह रहा हूं कि पीएम ने जो कहा कि लद्दाख में एक इंच जमीन नहीं गई, वह झूठ है। पूरा लद्दाख जानता है कि चीन ने अतिक्रमण किया है। यह मानचित्र मुद्दा बहुत गंभीर है। उन्होंने जमीन छीन ली है।" .प्रधानमंत्री को इस बारे में कुछ कहना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: अदालत ने शरजील इमाम की जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस से जवाब देने को कहा

चीन ने सोमवार को "मानक मानचित्र" का नया संस्करण जारी किया, जिसमें अरुणाचल प्रदेश, अक्साई चिन क्षेत्र, ताइवान और विवादित दक्षिण चीन सागर को शामिल किया गया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार ने बीजिंग के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि चीन की ये कार्रवाइयां केवल सीमा प्रश्न के "समाधान को जटिल" बनाती हैं।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन से पहले ‘पैराग्लाइडर’, गर्म हवा का गुब्बारा उड़ाने पर प्रतिबंध

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस बात पर जोर दिया कि पड़ोसी देश को ऐसे नक्शे जारी करने की आदत है और वह किसी भी चीज में बदलाव नहीं करता है। जयशंकर ने कहा चीन ने उन क्षेत्रों के साथ मानचित्र जारी किए हैं जो उनके नहीं हैं। (यह एक) पुरानी आदत है। केवल भारत के कुछ हिस्सों के साथ मानचित्र जारी करने से... इससे कुछ भी नहीं बदलेगा। हमारी सरकार इस बारे में बहुत स्पष्ट है कि क्या करना है हमारा क्षेत्र है। बेतुके दावे करने से दूसरे लोगों का क्षेत्र आपका नहीं हो जाता।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "हमने आज चीन के तथाकथित 2023 "मानक मानचित्र" पर चीनी पक्ष के साथ राजनयिक चैनलों के माध्यम से कड़ा विरोध दर्ज कराया है, जो भारत के क्षेत्र पर दावा करता है। हम इन दावों को खारिज करते हैं क्योंकि इनका कोई आधार नहीं है। चीनी पक्ष के ऐसे कदम केवल सीमा प्रश्न के समाधान को जटिल बनाते हैं।”

नए नक्शे से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय तनाव बढ़ गया है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के अगले सप्ताह नई दिल्ली में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने की संभावना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़