राहुल गांधी का मोदी पर तंज, कहा- चीन जानता है कि प्रधानमंत्री डरे हुए हैं
उन्होंने आरोप लगाए कि प्रधानमंत्री जमीन वापस नहीं ले पाएंगे। वह बहाना करेंगे कि हर चीज का समाधान हो गया है लेकिन भारत उस क्षेत्र को खोने जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाए कि चीन को इस तरह का संदेश देना कि भविष्य के लिए काफी खतरनाक है क्योंकि चीन केवल लद्दाख तक ही नहीं मानने जा रहा है।
तमिलनाडु में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले अपनी तीन दिवसीय यात्रा में कांग्रेस नेता ने यहां वकीलों से बातचीत की और केंद्र की सत्तारूढ़ सरकार पर ‘‘हम दो, हमारे दो’’ नारे के साथ कटाक्ष किया। सीमा पर गतिरोध के बारे में गांधी ने कहा कि चीन की घुसपैठ पर मोदी की पहली प्रतिक्रिया थी कि ‘‘भारत में कोई नहीं घुसा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे चीन को यह संकेत गया कि भारत के प्रधानमंत्री उनसे डरे हुए हैं। चीन को उन्होंने यही संदेश दिया कि वह उनसे डरे हुए हैं और चीनी यह बात समझ गए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘और तभी से चीन ने इसी सिद्धांत पर बातचीत की है। गांधी ने आरोप लगाए, ‘‘वे जानते हैं कि भारत के प्रधानमंत्री उनका विरोध नहीं कर पाएंगे। मेरे शब्दों को लिख लीजिए, देपसांग में हमारी जमीन अब इस सरकार के कार्यकाल में वापस नहीं लौट सकती है।’’You can make anti-defection law stronger, you can disqualify them but remember in order to do that you need Parliament and you’re not going to get Parliament right now. Even to enforce that idea, we need institutional structure, we don’t have it:Shri @RahulGandhi#TNwithRahulAnna
— Congress (@INCIndia) February 27, 2021
इसे भी पढ़ें: कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा 78 साल के हुए, प्रधानमंत्री-गृहमंत्री एवं अन्य ने दी बधाई
उन्होंने आरोप लगाए कि प्रधानमंत्री जमीन वापस नहीं ले पाएंगे। वह बहाना करेंगे कि हर चीज का समाधान हो गया है लेकिन भारत उस क्षेत्र को खोने जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाए कि चीन को इस तरह का संदेश देना कि भविष्य के लिए काफी खतरनाक है क्योंकि चीन केवल लद्दाख तक ही नहीं मानने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ‘‘चीन से बेझिझक निपटती थी।’’ गांधी ने कहा, ‘‘2013 में जब चीन भारत में घुसा तो हमने कार्रवाई की जिससे वे समझौता करने के लिए बाध्य हुए...हम आगे बढ़े और अन्य इलाकों पर भी कब्जा किया।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अब वे समझ गए हैं कि प्रधानमंत्री में साहस नहीं है...चीन समझ गया है कि प्रधानमंत्री समझौता करने जा रहे हैं।
अन्य न्यूज़