चुनावी ऐलान के बाद राहुल गांधी का ट्वीट, बोले- नफ़रत को हराने का सही मौक़ा है

Rahul Gandhi
अंकित सिंह । Jan 10 2022 2:39PM

पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में एक ही चरण में चुनाव होंगे। इन चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश में भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच से कड़ी चुनौती है जबकि पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी आमने-सामने है।

उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के ऐलान हो चुके है। 2024 के आम चुनाव को लेकर इन विधानसभा चुनावों को सेमीफाइनल माना जा रहा है। उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में भाजपा के सामने अपनी सरकार को बचाने की चुनौती है तो वहीं कांग्रेस से पंजाब का किला भी बचाने की कोशिश में जुटी हुई है। उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में विधानसभा में चुनाव होंगे जबकि मणिपुर में दो चरण में चुनाव कराए जाएंगे। पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में एक ही चरण में चुनाव होंगे। इन चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश में भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच से कड़ी चुनौती है जबकि पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी आमने-सामने है।

इन सबके बीच राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में नफरत को हराने का सही मौका है। उन्होंने ‘इलेक्शन 2022’ हैशटैग के साथ ट्वीट किया, ‘‘नफ़रत को हराने का सही मौक़ा है।’’ उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग ने गत शनिवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रमों की घोषणा की। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत 10 फरवरी से लेकर सात मार्च तक सात चरणों में मतदान होगा, वहीं उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में एक ही चरण में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और तीन मार्च को मतदान होगा। इन पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होगी।

इसे भी पढ़ें: चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, राहुल-प्रियंका के करीबी इमरान मसूद थामेंगे सपा का दामन

इससे पहले कांग्रेस ने यह कहा कि चुनाव आयोग को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव लिए सभी के लिए समान अवसर की स्थिति सुनिश्चित करना चाहिए तथा आने वाले दिनों में नुक्कड़ सभाओं की अनुमति प्रदान करनी चाहिए। चुनावों की तिथियों की घोषणा के बाद कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा ने ट्वीट किया कि 10 मार्च को उप्र के नौजवानों, किसानों, महिलाओं, श्रमिकों, व्यापारियों एवं आमजनों की जीत का मार्च होगा। इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी नौजवानों, किसानों, महिलाओं, श्रमिकों, व्यापारियों एवं आमजनों के हकों की लड़ाई लड़ेगी। लड़ेगा बढ़ेगा जीतेगा यूपी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़