राहुल ने की दलित छात्रा हत्या मामले की सीबीआई जांच की मांग

बाडमेर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज आरोप लगाया कि बीकानेर जिले के नोखा कस्बे में स्थित एक शिक्षण संस्थान में पिछले दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पायी गई दलित छात्रा के कथित बलात्कार के मामले को दबाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि मामले की सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। राहुल ने बीकानेर जिले के नोखा कस्बे में स्थित एक शिक्षण संस्थान में पिछले दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पायी गई दलित छात्रा के परिजनों से आज उनके गांव त्रिमोही में मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और मुख्यमंत्री तथा प्रशासन से मांग की कि वे पीड़ित परिवार की मदद करे।
उन्होंने कहा ‘‘यह राजनीति का मुददा नहीं है।’’ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व सांसद हरीश चौधरी और अन्य नेताओं के साथ त्रिमोही जा कर पीड़ित परिवार से मिले राहुल ने कहा कि छात्रा के पिता पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा ‘‘मैंने पीड़ित के पिता और अन्य संबंधियों से मुलाकात की। वह लोग पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं और मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।’’ राहुल ने कहा ‘‘वह पूरे देश की बेटी थी। जिस तरह रोहित वेमुला का मामला दबा दिया गया उसी तरह इस मामले को भी दबाया जा रहा है। मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का एकमात्र रास्ता यह है कि मामले की सीबीआई जांच कराई जाए।’’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने मृत छात्रा के माता पिता से करीब तीस मिनट तक बातचीत की और मृत छात्रा का फोटो एलबम देखा। राहुल गांधी ने कहा कि इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की परिजनों की मांग जायज है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वंसुधरा राजे और प्रशासन को पीड़ित परिवार की मदद करनी चाहिए।
इस बीच, पीड़ित के पिता ने मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि राज्य पुलिस की कार्रवाई और अब तक की गई उसकी जांच पर उन्हें भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा ‘‘सरकार का रवैया निष्ठुर है। पुलिस मामले को हल्का करने की कोशिश कर रही है। यह हत्या है जबकि पुलिस इसे आत्महत्या कहती है। स्थानीय पुलिस की जांच पर हमें जरा भी भरोसा नहीं है और निष्पक्ष जांच के लिए हम सीबीआई जांच की मांग करते हैं।’’ राहुल गांधी बाद में पायलट के साथ जयपुर में पार्टी की ओर से आयोजित दलित सम्मेलन को सम्बोधित करने के लिए जयपुर के लिए रवाना हो गये।
इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बाडमेर जिले के उत्तराई एयरबेस पहुंचे और सड़क मार्ग से त्रिमोही गांव गए। त्रिमोही गांव बाड़मेर मुख्यालय से करीब सौ किलोमीटर की दूरी पर है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कल मंगलवार को प्रदेश मुख्यालय पर दलित छात्रा की कथित हत्या के मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाये जाने तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपे थे। गत 29 मार्च की रात को दलित छात्रा को छात्रावास की वार्डन ने शारीरिक शिक्षा के प्रशिक्षक विजेन्द्र सिंह के कमरे में कथित तौर पर भेजा था और अगले दिन वह पानी की टंकी में मृत पाई गई थी। उसके पिता का आरोप है कि छात्रा ने एक दिन पहले उन्हें फोन पर बताया था कि संस्थान के शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षक ने उसके साथ बलात्कार किया था। पिता द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद 31 मार्च को सिंह को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में छात्रावास की वार्डन और प्राचार्य को भी पोक्सो कानून के तहत गिरफ्तार किया गया। बीकानेर पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से कहा कि दलित छात्रा की मौत पानी में डूबने से हुई थी। पुलिस ने मामले में हत्या की संभावना को भी खारिज कर दिया है।
अन्य न्यूज़