रडार पर राहुल का वार, ऐसे उड़ाया पीएम के दावे का मजाक

rahul-s-war-on-radar-such-a-blown-pm-s-joke

नोटबंदी एवं जीएसटी से देश की अर्थव्यस्था खराब होने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी लागू करके पिछले पांच साल में जो अन्याय किया, उसको ठीक करने के लिये कांग्रेस न्यूनतम आय योजना न्याय लेकर आ रही है।

नीमच। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के उस बयान का माखौल उड़ाया जिसमें मोदी ने कहा था कि बालाकोट हवाई हमले के दौरान बादल छाए रहने से भारतीय वायुसेना के विमानों को रडार से बचने में मदद मिली। राहुल ने कहा कि तब तो मोदी जी जब हिन्दुस्तान में बारिश एवं तूफान आते हैं तो सारे हवाई जहाज रडार से गायब हो जाते होंगे। उन्होंने मोदी का उपहास उड़ाते हुए कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी जी जब हिन्दुस्तान में बारिश आती है, तूफान आता है, तो फिर पूरे के पूरे हवाई जहाज रडार में गायब हो जाते हैं क्या?’’

इसे भी पढ़ें: 1984 में जो हुआ बहुत गलत था, दंगों में शामिल लोगों के खिलाफ होनी चाहिए कार्रवाई

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के साथ मोदी के साक्षात्कार की ओर इशारा करते हुए राहुल ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी जी के आजकल के साक्षात्कार देखिये। नरेन्द्र मोदी जी देश को बताएंगे -- मैं आम को इस तरह से खाता हूं और आम को इस तरह से छिलता हूं। फिर नरेन्द्र मोदीजी कहेंगे, देखो मेरा कुर्ता देखो। मैंने कुर्ते की स्लीव को काटा, क्योंकि मैं सूटकेस में जगह बनाना चाहता था।’’ मोदी ने इस बातचीत में अक्षय कुमार से कहा था कि बचपन से उन्हें आम खाना पसंद है और आज भी है। राहुल ने कहा, ‘‘मोदीजी आप हमें आम खाना सिखाते हो, अब देश को बताइये कि आपने बेरोजगार युवकों के लिए क्या किया?’’

इसे भी पढ़ें: मुकाबला मोदी-राहुल के बीच नहीं, मोदी-ममता के बीच नजर आ रहा है

नोटबंदी एवं जीएसटी से देश की अर्थव्यस्था खराब होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी लागू करके पिछले पांच साल में जो अन्याय किया, उसको ठीक करने के लिये कांग्रेस न्यूनतम आय योजना न्याय लेकर आ रही है। इस योजना में देश के पांच करोड़ गरीब परिवारों को 6000 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 72,000 रुपये साल में दिये जायेंगे। राहुल ने कहा कि नोटबंदी एवं जीएसटी से लाखों लोग बेरोजगार हुए हैं और छोटे एवं मध्यम दुकानदार एवं व्यापारी परेशान हैं।

 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़