‘महिलाओं के लिए खतरनाक देश’ वाले सर्वेक्षण को लेकर राहुल ने मोदी को घेरा

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक अंतरराष्ट्रीय सर्वेक्षण में भारत को ‘महिलाओं के लिए सबसे खतरनाक देश’ करार दिए जाने संबंधी मीडिया रिपोर्ट को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि यह ‘हमारे देश के लिए कितनी शर्म की बात’ है। उन्होंने कहा कि देश में महिलाएं असुरक्षित हैं और प्रधानमंत्री मोदी योग का वीडियो बनाने में व्यस्त हैं।
While our PM tiptoes around his garden making Yoga videos, India leads Afghanistan, Syria & Saudi Arabia in rape & violence against women. What a shame for our country! https://t.co/Ba8ZiwC0ad
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 26, 2018
गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘एक तरफ हमारे प्रधानमंत्री योग का वीडियो बनाने में व्यस्त हैं और दूसरी ओर महिलाओं के खिलाफ बलात्कार और हिंसा के मामले में भारत की स्थिति अफगानिस्तान, सीरिया और सऊदी अरब से भी खराब हो गई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे देश के लिए कितनी शर्म की बात है।’’ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘थॉमसन रायटर्स फाउंडेशन’ के सर्वेक्षण में पाया गया है कि यौन हिंसा के बहुत अधिक खतरे की वजह से भारत महिलाओं के लिए ‘दुनिया का सबसे खतरनाक देश’ है।
अन्य न्यूज़