बजट से पहले राहुल का ट्वीट, किसानों को मिले राहत, रोजगार बढ़े

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को अपने वादे का ‘अलग हटके’ बजट पेश करने वाली हैं। इस बजट से उम्मीद की जा रही है कि इसमें महामारी से पीड़ित आम आदमी को राहत दी जायेगी।
आज देश का आम बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी। लेकिन उससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बजट को लेकर ट्वीट किया है और केंद्र सरकार को सुझाव दिया है। राहुल ने मांग की है कि आज के बजट में किसानों को राहत दी जाए। साथ ही साथ एमएसएमई पर ध्यान दिया जाए और रोजगार को बढ़ाया जाए। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में भी सुधार की मांग की है। उन्होंने कहा है कि रक्षा खर्च में भी बढ़ोतरी की जाए।
माना जा रहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को अपने वादे का ‘अलग हटके’ बजट पेश करने वाली हैं। इस बजट से उम्मीद की जा रही है कि इसमें महामारी से पीड़ित आम आदमी को राहत दी जायेगी। साथ ही स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे और रक्षा पर अधिक खर्च के माध्यम से आर्थिक सुधार को आगे बढ़ाने पर अधिक ध्यान दिये जाने की भी उम्मीद की जा रही है। यह एक अंतरिम बजट समेत मोदी सरकार का नौवां बजट होने वाला है। COVID के कारण इस वर्ष पहली बार बजट पेपरलेस होगा। यह सॉफ्ट कॉपी, ऑनलाइन के रूप में सभी के लिए उपलब्ध होगा।#Budget2021 must:
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 1, 2021
-Support MSMEs, farmers and workers to generate employment.
-Increase Healthcare expenditure to save lives.
-Increase Defence expenditure to safeguard borders.
अन्य न्यूज़












