रायगढ़ पुलिस ने पाकिस्तानी नौका का मछली पकड़ने वाला उपकरण बरामद किया

ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 12 2025 9:55AM
पुलिस को सूचना दी थी कि एक पाकिस्तानी नाव कोरलाई किले के पास देखी गई है। बाद में पता चला कि नाव कराची में थी, लेकिन उसका उपकरण पिछले साल अलग हो गया था और बहकर भारतीय जलक्षेत्र में आ गया था।
महाराष्ट्र के रायगढ़ तट पर शुक्रवार को एक पाकिस्तानी नौका का मछली पकड़ने वाला उपकरण बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान कोरलाई किले के पास यह उपकरण बरामद किया गया।
भारतीय तटरक्षक बल ने रविवार रात पुलिस को सूचना दी थी कि एक पाकिस्तानी नाव कोरलाई किले के पास देखी गई है। बाद में पता चला कि नाव कराची में थी, लेकिन उसका उपकरण पिछले साल अलग हो गया था और बहकर भारतीय जलक्षेत्र में आ गया था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












