रेल मंत्री ने यात्री सुविधाओं का आकलन करने के लिए नयी दिल्ली स्टेशन का निरीक्षण किया

Railway Minister
ANI

वैष्णव ने कहा, ‘‘यात्रियों को सुरक्षित और समय पर घर पहुंचाने के लिए रेलवे के 12 लाख कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे हैं।’’ रेल मंत्री ने रविवार को यात्री सेवाओं की समीक्षा के लिए आनंद विहार स्टेशन का दौरा किया था।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पूर्वांचल क्षेत्र में छठ पूजा से पहले भीड़ प्रबंधन और यात्री सुविधाओं की समीक्षा के लिए मंगलवार को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा किया। यह एक सप्ताह के भीतर स्टेशन का उनका दूसरा दौरा है।

वैष्णव ने यात्रियों की आवाजाही और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए पिछले शनिवार को नवनिर्मित स्थायी यात्री क्षेत्र और स्टेशन के अन्य प्लेटफार्म का दौरा किया था।

वैष्णव ने मंगलवार को प्लेटफार्म संख्या एक पर सुरक्षा नियंत्रण कक्ष का दौरा किया और शिव गंगा एक्सप्रेस तथा अमृत भारत एक्सप्रेस के यात्रियों से बात की। उन्होंने प्लेटफार्म संख्या 16 पर स्थापित ‘मिनी वॉर रूम’ से सभी प्लेटफार्म की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि त्यौहारी सीजन के दौरान अब तक एक करोड़ लोगों ने विशेष और नियमित ट्रेनों की सेवाओं का लाभ उठाया है। रेल मंत्री ने कहा कि प्रतिदिन 4.5 लाख यात्री दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से अपने-अपने गंतव्यों के लिए प्रस्थान कर रहे हैं।

वैष्णव ने कहा, ‘‘यात्रियों को सुरक्षित और समय पर घर पहुंचाने के लिए रेलवे के 12 लाख कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे हैं।’’ रेल मंत्री ने रविवार को यात्री सेवाओं की समीक्षा के लिए आनंद विहार स्टेशन का दौरा किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़