यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से पेशकश, दिवाली और छठ के लिए शुरू की 15 स्पेशल ट्रेनें

indian railway
Saheen khan । Oct 31 2021 3:42AM

भारतीय रेलवे की यात्रियों के लिए 15 स्पेशल ट्रेनें शुरू करने का ऐसान किया गया है। दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए या भारतीय रेलवे ने इस सुविधा की शुरूआत की है। ये गाड़ियां यात्रियों को कंफर्म टिकिट उपलब्ध कराने में मददगार होंगी। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इन ट्रेनों में वेटिंग टिकिट पर यात्रा पर रोक है।

नयी दिल्ली। कोरोना महामारी के बाद ये पहला सीज़न है इसे भारतीय हर्षों उल्लास से मनाने की तैयारी में एकजुट हैं। इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा की खुशी में यात्रियों को 15 स्पेशल ट्रेनें चलाकर त्यौहार में चार चांद लगा दिए हैं। आपको ता दें कि दूर- दराज के शहरों में काम करने वाले लोग दिवाली और छठ पूजा मनाने के लिए अपने घर जाते हैं ये उनके लिए रेलवे की ओर से एक बेहकरीन तोहफा है। इन 15 ट्रेनों के चलने से यात्रियों को इससे काफी सुविधा होगी। आपको बता दें कि ये गाड़ियां यात्रियों को कंफर्म टिकट उपलब्ध कराने में मददगार होंगी।

 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी की केदारनाथ यात्रा के दौरान धार्मिक स्थलों पर साधुओं का जुटान करेगी भाजपा

 

कोरोना के चलते वेटिंग टिकिट नहीं

 दैनिक जागरण खबर के अनुसार, कोरोना के चलते ट्रेनों में वेटिंग टिकट पर यात्रा करने पर रोक है। इस सब से निबटने के लिए रेलवे हर दिन नई-नई गाड़ियां शुरू कर रहा है। इसी कड़ी में 15 स्पेशल ट्रेन शुरू हो रही हैं जो भागलपुर, दरभंगा, जोगबनी, सहरसा आदि स्टेशनों के लिए खुलेंगी। वापसी में ये ट्रेनें बिहार के इस स्टेशनों से दिल्ली पहुंचेंगी।

इसे भी पढ़ें: नवाब मलिक अपने दावे पर कायम, कहा- समीर वानखेड़े जन्म से मुस्लिम हैं

त्योहार विशेष एक्सप्रेस 1 नवम्बर से शुरू

मीडिया की खबर के अनुसार 03759/03760 भागलपुर-आनंद विहार त्योहार विशेष एक्सप्रेस ट्रेन 1 नवंबर से शुरू हो रही है। भागलपुर से हर सोमवार को और आनंद विहार से हर मंगलवार को यह ट्रेन की सुविधा यात्रियों को मिलेगी। इसके साथ आपको बता दें कि, भागलपुर से 9 बजे चलकर अगले दिन 11.05 में आनंद विहार पहुंचेगी। वहीं आनंद विहार से 18.15 बजे खुलकर अगले दिन 19.40 बदे भागलपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन सुलतनागंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, पटना, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं, वाराणसी, सुलतानपुर जं, लखनऊ और मुरादाबाद स्टेशन पर रुकेगी. इस ट्रेन में 2 टियर, 3 टियर एसी और स्लीपर के साथ आरक्षित सेकंड क्लास के डिब्बे होंगे।

दिल्ली जंक्शन-दरभंगा जंक्शन 

06996/06995 दिल्ली जंक्शन-दरभंगा जंक्शन त्योहार विशेष एक्सप्रेस ट्रेन के 4 फेरे लगाएगी।  यह ट्रेन दिल्ली से रात को 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.30 बजे दरभंग पहुंचेगी। 06996 दिल्ली जंक्शन से और 06995 दरभंगा से शुक्रवार और सोमवार को चलेगी। यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल और सीतामढ़ी स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें द्वितीय श्रेणी के आरक्षित डिब्बे होंगे।

नई दिल्ली-जोगबनी नई दिल्ली 

आपको बता दें कि 02500/02499 नई दिल्ली-जोगबनी नई दिल्ली त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के दो फेरे चलेंगे। नई दिल्ली से यह ट्रेन 11.05 में प्रस्थान करेगी और अगले दिन 6 बजे जोगबनी पहुंचेगी। यह ट्रेन मुरादाबाद, आजमगढ़, मऊ, बलिया, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, नवगछिया, कटिहार और पूर्णिया जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी. इसमें सभी डिब्बे द्वितीय श्रेणी आरक्षित होंगे।

दिल्ली जंक्शन-सहरसा जंक्शन-दिल्ली जंक्शन 

इसके साथ 04986/04985 दिल्ली जंक्शन-सहरसा जंक्शन-दिल्ली जंक्शन त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी के 2 फेरे चलेंगे। दिल्ली से यह ट्रेन 15.30 में खुलकर अगले दिन 17.00 बजे सहरसा पहुंचेगी। सहरसा से 19.00 प्रस्थान कर यह ट्रेन 19.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी। दिल्ली से शुक्रवार को और सहरसा से शनिवार को ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया और बख्तियारपुर जंक्शन पर रुकेगी. इसमें सभी डिब्बे द्वितीय श्रेणी के आरक्षित होंगे।

इसके साथ सरहिंद-सहरसा-अंबाला छावनी त्योहार स्पेशल, सरहिंद-सहरसा-अंबाला छावनी, दिल्ली जंक्शन-भागलपुर-दिल्ली जंक्शन और दिल्ली जंक्शन-सहरसा जंक्शन-दिल्ली जंक्शन त्योहार स्पेशल ट्रेनें चालाई जा रही हैं जो अपने समयनुसार चलेंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़