दाऊद भारत लौटने के लिए कर रहा है केंद्र सरकार से बातचीत: राज ठाकरे

Raj thackeray says dawood in talks with government to return to india
[email protected] । Sep 21 2017 6:04PM

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने दावा किया कि भगोड़ा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भारत लौटने का इच्छुक है और वह इस संबंध में केंद्र से बातचीत कर रहा है एवं केंद्र उसकी वापसी का श्रेय लेना चाहता है।

मुम्बई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने दावा किया कि भगोड़ा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भारत लौटने का इच्छुक है और वह इस संबंध में केंद्र से बातचीत कर रहा है एवं केंद्र उसकी वापसी का श्रेय लेना चाहता है। वह यहां अपने आधिकारिक फेसबुक पेज के लांच के दौरान के लोगों के एक समूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘दाऊद अब विकलांग हो गया है।

अतएव, वह भारत लौटने को इच्छुक है और वह इस संबंध में केंद्र से बातचीत भी कर रहा है। सरकार उसे आम चुनाव से पहले लाएगी और उसका श्रेय लने का प्रयास करेगी मैं कोई मजाक नहीं कर रहा है बल्कि यह सच्चाई है जिसे आप बाद में एहसास करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब वह भारत लौटने को राजी हो जाएगा तब नरेंद्र मोदी सरकार इसका ढिंढ़ोरा पीटेगी। भाजपा का एक राजनीतिक कदम होगा। ’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़